उत्तरी जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- उत्तरी जिला पुलिस ने जिस हथियार तस्कर को पकड़ा था वह भारतीय सेना की ब्वायज आर्मी का पूर्व सदस्य निकला। अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच में जुट गई है। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित ने नेपाल में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीता था लेकिन परिवार में जमीन को लेकर हुई लड़ाई के बाद वह आपराधिक गिरोह में शामिल हो गया। एथलीट से हथियार तस्कर बने बदमाश बिंटू की कहानी किसी फिल्मी किरदार से कम नही है।
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी बागपत, यूपी से बड़ी संख्या में हथियार लेकर दिल्ली पहुंचा था। आरोपी उत्तरी जिला की नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ गया। पकड़ा गया आरोपी गांव तलवानी, शिवानी, भिवानी, हरियाणा निवासी बिंटू उर्फ मिंटू उर्फ बिट्टू है। आरोपी के पास से 10 ऑटोमैटिक पिस्टल व 18 तमंचे और 154 कारतूस बरामद किए हैं। जांच में पुलिस को पता चला कि हरियाणा के प्रदीप कासनी गैंग ने विरोधी गैंग से बदला लेने के लिए हथियारों का ऑर्डर दिया था। पूछताछ के दौरान बिट्टू ने खुलासा किया है कि उसने विरोधी काला गैंग से बदला लेने और गैंग खड़ा करने के लिए हथियार मंगाए थे। मौके पर छापेमारी कर प्रदीप कासनी गैंग के बदमाश को दबोच लिया गया जबकि हथियार लेकर आया बदमाश ललित बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ललित के अलावा बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
श्री कलसी ने बताया कि पिछले काफी समय से प्रदीप कासनी और काला गैंग की रंजिश चली आ रही है। अक्तूबर 2022 में काला गैंग के गुर्गों ने भोंडसी जेल से अदालत में पेशी के दौरान झज्जर में प्रदीप पर फायरिंग कर दी थी। हमले में प्रदीप बच गया था। पुलिस ने काला गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया था। तभी से प्रदीप गैंग के गुर्गे काला गैंग से बदला लेने की फिराक में थे। बुधवार को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बागपत यूपी के हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का ललित दिल्ली में हथियार लेकर आने वाला है। सूचना के बाद तुरंत नारकोटिक्स सेल की एक टीम तैयार की गई। खैबर पास, रिंग रोड के पास जाल बिछा दिया गया।
बिट्टू ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर तानी…
नारकोटिक्स सेल की टीम ने देखा कि बाइक सवार एक युवक वहां आकर रुका है। कुछ ही देर बाद मजनू का टीला की ओर से एक और युवक वहां पहुंचा। मुखबिर ने दोनों की पहचान हथियार तस्कर ललित और प्रदीप कासनी गैंग के बिट्टू के रूप में की। पुलिस ने दोनों को काबू करने का प्रयास किया तो बिट्टू ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर तान दी। किसी तरह उसे काबू किया गया। इस बीच बाइक सवार आरोपी वहां से फरार हो गया। बिट्टू के पास से पिस्टल व छह कारतूस मिले। उसके पास एक बैग मिला, जिसे ललित ने उसे दिया था। उसमें नौ पिस्टल, 18 तमंचे और 148 कारतूस बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रदीप कासनी गैंग का सदस्य है। उसने ही अपने गैंग के लिए हथियार बागपत से मंगवाए थे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी