हेल्थ/शिव कुमार यादव/- हर किसी को स्वस्थ रहने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। लोग सब्जियों, फलों व ड्राई फ्रूट में प्रोटीन की तलाश करते हैं। कुछ लोग दवाईंयां खाकर भी प्रोटीन की कमी को पूरा करने की कोशिश करते हैं लेकिन प्राकृतिक रूप से जितना प्रोटीन चिलगोजा ड्राई फ्रूट में होता है उतना और चिजों में नही पाया जाता है। चिलगोजा ड्राई फ्रूट के जितने फायदे है, उतना ही यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसलिए इसका सेवन आंख मूंद कर नहीं करना चाहिए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह 5 तरह के लोगों के लिए जहर का भी काम कर सकता है।
प्रोटीन का खजाना है चिलगोजा
प्रोटीन से भरपूर चिलगोजा अंग्रेजी में पाइन नट्स कहलाता है। ये पोषण के मामले में कई सारे ड्राई फ्रूट्स का बाप माना जाता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन के, पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स, मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स, कोलीन, आयरन, जिंक, कैल्शियम जैसे अनेक न्यूट्रिएंट्स हैं। यह फूड शरीर को कमजोरी और थकान आदि कई समस्याओं से बचाने में मददगार हो सकता है।
मगर इन लोगों के लिए जहर
चिलोगाज जैसे नट्स एलर्जी भी कर सकते हैं। अमेरिकन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड इम्यूनोलॉजी के मुताबिक इसे खाने से हल्की से लेकर खतरनाक एलर्जी तक हो सकती है। कुछ मामलों में यह जानलेवा एनाफिलेक्सिस भी हो सकती है और सांस व धड़कन रुक सकती है।
दिल तक नहीं पहुंचेगा खून
अगर आपको हाई कोलेस्ट्रॉल है तो पाइन नट्स को ज्यादा ना खाएं। इसमें हेल्दी फैट्स समेत बहुत सारा फैट होता है, जो शरीर में पहुंचकर खून में मौजूद वसा को बढ़ाता है। दिल के मरीजों को इन्हें खाने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।
ब्लोटिंग से परेशान लोग
नट्स पचाने में भारी होते हैं, इस वजह से कुछ लोगों को इससे गैस, ब्लोटिंग और पेट दर्द की समस्या बढ़ सकती है। जिन लोगों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिजीज या कमजोर डायजेशन की शिकायत है, उन्हें अचानक से इसका ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए।
वजन कम करने वाले लोग
चिलगोजा हेल्दी होने के साथ हाई कैलोरी फूड होता है, जिसका सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है। इसलिए अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो डाइट में इस सूखे मेवा की मात्रा कंट्रोल में रखें।
ओमेगा सप्लीमेंट लेने वाले लोग
दिमाग और दिल को हेल्दी बनाने के लिए ओमेगा सप्लीमेंट का सेवन किया जाता है। लेकिन आप इनके साथ ज्यादा मात्रा में चिलगोजा खाने की गलती ना करें। इससे शरीर में ओमेगा फैटी एसिड का लेवल खतरनाक हो सकता है और खून पतला या ब्लीडिंग हो सकती है।
चिलगोजा के फायदों को ना भूलें
चिलगोजा या पाइन नट्स को सही तरीके और मात्रा में खाने से ना सिर्फ इन संभावित नुकसानों से बचाव होता है, बल्कि डायबिटीज, हार्ट हेल्थ और ब्रेन हेल्थ को बेहतर बनाया जा सकता है। ध्यान रखें कि यह पोषण से भरा है जो आपकी हर समस्या का हल बन सकता है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी