पब में विवादः द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी के खिलाफ हुई कार्यवाही

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

पब में विवादः द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी के खिलाफ हुई कार्यवाही

-बार में हंगामे में नाम सामने आने पर द्वारका के डीसीपी को ड्यूटी से हटाया गया -दिल्ली के सिंघम को पुलिस आयुक्त ने मुख्यालय में पेश होने के दिये आदेश

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- महिला से बदसलूकी के आरोप में द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी को पद से हटा दिया गया ह।। उन्हें तुरंत पुलिस हेडक्वार्टर रिपोर्ट करने को कहा गया है। शुक्रवार की रात को महिला के पति ने पीसीआर को कॉल कर अपनी पत्नी के साथ हुई बदतमीजी की शिकायत की थी। हालांकि, बाद में महिला ने मामले के सुलझने का दावा किया था।
                  साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना इलाके के एक क्लब में शुक्रवार देर रात चल रही एक पार्टी में हंगामा हो गया। पार्टी में आई एक महिला और उनके पति ने यह कहते हुए पहले पीसीआर कॉल कर दी कि महिला के सिर में द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी ने ग्लास मार दिया। इससे वह घायल हो गईं। बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा, तो महिला ने एक विडियो जारी कर सफाई दी कि यह सब गलतफहमी की वजह से हुआ। मामले ने हालांकि सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया।
                   शनिवार दोपहर बाद दिल्ली पुलिस के हेडक्वॉर्टर से एक आदेश जारी करते हुए विवादों में आए आईपीएस अधिकारी शंकर चौधरी को द्वारका जिले के डीसीपी पद से हटा दिया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से हेडक्वॉर्टर रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए। मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जीके थाना इलाके के एक क्लब में शुक्रवार रात पार्टी थी। इसमें द्वारका जिले के डीसीपी शंकर चौधरी भी शामिल हुए थे। इसे फैमिली पार्टी बताया गया, जहां यह सारा विवाद हुआ। पीड़ित महिला भी अपने पति के साथ इस पार्टी में शरीक होने आई थीं।
                 पार्टी के दौरान आरोप लगे कि डीसीपी चौधरी ने महिला को ग्लास से मार दिया। जिसके बाद महिला के पति ने पीसीआर कॉल कर दी। सुबह होते-होते सोशल मीडिया पर घटना ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। मामले में साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जयकर की ओर से कोई बयान नहीं आया। लेकिन कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता की ओर से बयान जारी कर जानकारी दी गई। हालांकि दोपहर बाद शंकर चौधरी को द्वारका जिले के डीसीपी पद से हटा दिया गया।
                  4 जून के तड़के 3ः05 बजे पीसीआर कॉल हुई। इसमें कॉलर ने बताया कि कैलाश कॉलोनी के एक कैफे में डीसीपी शंकर चौधरी ने ड्रिंक करने के बाद मेरी वाइफ के सिर पर ग्लास मार दिया है। वो किसी और से झगड़ा कर रहे थे, जिसमें मेरी वाइफ को चोट लगी है। उन्हें मैं मैक्स हॉस्पिटल साकेत लेकर आया हूं। इस पीसीआर कॉल पर जीडी एंट्री हुई। मामले में साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जयकर से जानकारी मांगी गई, लेकिन उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।
                 इसके बाद मामले में दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि जीके थाना इलाके में 4 जून की तड़के एक पीसीआर कॉल पुलिस को मिली। जिसमें कहा गया था कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी रैंक के एक अधिकारी ने एक प्राइवेट क्लब में बर्थडे पार्टी में एक महिला के साथ मारपीट की है। इसके बाद पीड़िता की एक विडियो क्लिप प्राप्त हुई। बयान के मुताबिक, पारिवारिक प्रकरण होने के कारण यह मामला अब सुलझ गया है। दूसरी ओर, पीड़ित महिला ने भी विडियो जारी कर कहा कि एक कम्युनिकेशन गैप के कारण ऐसा हुआ। यह हमारा फैमिली मेटर है, जो खत्म हो चुका है।
                 शनिवार दोपहर बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक आदेश जारी कर विवादों में आए आईपीएस अधिकारी चौधरी को द्वारका जिले के डीसीपी पद से हटा दिया। डीसीपी (हेडक्वॉर्टर) महेश बतरा की ओर से आदेश जारी कर बताया गया कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अनुशंसा से 2011 बैच के आईपीएस शंकर चौधरी को डीसीपी द्वारका से हटाकर तुरंत प्रभाव से पुलिस हेडक्वॉर्टर में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox