
पंजाब/अनीशा चौहान/- पंजाब के मानसा जिले में शुक्रवार को किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी और किसान घायल हो गए। यह घटना लेलेवाला गांव के पास हुई, जहां किसान गुजरात गैस पाइपलाइन परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके बाद किसानों ने भी जवाबी पथराव किया।
गैस पाइपलाइन परियोजना के विरोध में तनाव बढ़ा
खबरों के अनुसार, किसान तलवंडी साबो से मानसा और संगरूर की ओर मार्च कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के कारण हिंसा भड़क उठी। किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनकी अनुमति के बिना गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू की है, जो उनकी खेती और ज़मीन के लिए खतरे का कारण बन सकती है। वहीं, पुलिस का कहना है कि किसानों के उग्र होने पर लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस और किसानों को चोटें आईं
इस झड़प में तीन थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएचओ भीखी के दोनों हाथ टूट गए हैं, जबकि दो अन्य थानेदार और अन्य पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। किसानों के भी चोटें आईं हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है, और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ