नजफगढ़-द्वारका/- नजफगढ़ में बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हा चुके हैं। सरे आम दिन दहाड़े दूकानदारों पर गोली बरसा रहे है और पुलिस हर बार सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। मंगलवार को नजफगढ़ के घोसियान मोहल्ला में मनोहर दास मंदिर के समीप दो बदमाशों ने रामअवतार ज्वैलर्स पर धावा बोल दिया और दूकान के अंदर बैठे राजेश पुत्र रामअवतार पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली राजेश के गाल व कान को छूती हुई निकल गई। इसके बाद बदमाशों ने काउंटर का गल्ला खोला और उसमें रखे पैसे लेकर फरार हो गये। दोनो बदमाश पैदल आये थे और हाथ में पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये। हालांकि साथ के पार्क में काफी संख्या में लोग ताश खेल रहे थे लेकिन किसी ने भी उन्हे रोकने व पकड़ने की कोशिश नही की। ये तो घरवालों के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले वर्ना बड़े जान-माल का नुकसान हो सकता था।
सूचना मिलते ही नजफगढ़ थाना पुलिस एसीपी जितेन्द्र पटेल व एटीओ अजय कुमार पूरे दलबल के साथ मौके पर पंहुच गये और जांच आरंभ की। पुलिस ने घायल राजेश को तुरंत विकास अस्पताल में ईलाज के लिए पंहुचाया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसी दौरान डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन, एडीशनल डीसीपी विक्रम सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुच गये। डीसीपी हर्षवर्धन ने जांच का निरिक्षण किया और फिर घायल राजेश के परिजनों व मार्केट एसोसिएशन के अधिकारियों से बात की। उन्होने आश्वासन दिया की आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा। ंवहीं मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बाजार की हालत बड़ी ही खराब है एक तो काम नही है और उपर से बदमाश आये दिन गोली चला रहे है या फिर फोन पर धमकी दे रहे है। उन्होने डीसीपी से दूकानदारों की सुरक्षा की अपील की। साथ कहा कि पहले बाजार की सभी निकासी रास्तों पर पुलिस ने पिकेट लगाई थी जिसकारण कुछ दिन बदमाश शांत रहे थे लेकिन पिकेट हटते ही बदमाश फिर सक्रिय हो गये। जिसकारण दूकानदार खौफ में है और कुछ दूकानदार तो यहां से पलायन भी कर गये है।
जैसे ही डीसीपी ने बात खत्म की ंतो पत्रकार शिव कुमार यादव से बातचीत में बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि दूसरे साथी को भी पकड़ा जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस गैंग से जुड़े है। सुत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने एंकाउटर कर पकड़ा है। पकड़े गये बदमाश के पैर में गोली लगी बताई जा रही है। हालांकि डीसीपी ने इस वारदात को लेकर 4 बजे प्रेस कांफ्रेस बुलाई। उसी में पूरी जानकारी देंगे।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर