नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब टीम ने एक गुब्बारे बेचने वाले के भेष में आये एक हथियार तस्कर को 20 आधुनिक पिस्तौल के साथ घुम्मनहेड़ा मोड़ से पकड़ा। पुलिस ने आरोपी से 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किये। पुलिस ने खुलासा किया कि ये हथियार अपराघी गिरोहों को सप्लाई होने थे। जो स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की सड़कों पर खूनखराबा करने की फिराक में थे। पुलिस ने अपने ऑपरेशन के दौरान अभी तक दिल्ली, मेवात, भवालपुर, एमपी में छापेमारी की है और अब तक कुल 33 हथियार बरामद किये है। जाफरपुर थाना पुलिस व स्पेशल स्टाफ टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पिछले काफी समय से हथियार तस्कर गिरोह पर नजर रखी रही द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम को आखिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक ऐसे हथियार सप्लायर को पकड़ा है जो पिछले काफी समय से दिल्ली के बदमाशों व अपराधी गिरोहों को हथियारों की आपूर्ति करता था लेकिन अभी तक पुलिस की पकड़ से बचा हुआ था। पुलिस काफी समय से अपराधी को पकड़ने के लिए दिल्ली, मेवात, भवालपुर व मध्यप्रदेश में छापेमारी कर रही थी। हालांकि अभी तक पुलिस इस रैकेट के कई अपराधियों को पकड़कर करीब 33 हथियार जब्त कर चुकी है। डीसीपी ने बताया कि टीम को एक हथियार सप्लायर्स की सूचना मिली थी जो दिल्ली एनसीआर में हथियारों की बड़ी खेप सप्लाई करने आया है। सूचना के तहत एसीपी विजय सिंह ने इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई नानाग राम, एसआई रंजीव त्यागी, एसआई जयबीर, एएसआई उमेश, एचसी आर रश्मुद्दीन, एचसी राजकुमार, एचसी अजय व सिपाही राजकुमार की एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। टीम ने अपना जाल बिछाकर आरोपी मुफीद पुत्र अय्ये खान निवासी गांव चौकी बांगर (नंगला उतावद), तहसील कोसी कलां, जिला मथुरा, यू.पी. को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी ने पुलिस को देखकर पिस्तौल निकालकर भागने की कोशिश की थी लेकिन टीम ने आरोपी को घुम्मनहेड़ा मोड़ पर दबोच लिया।आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए अपने हाथ में गुब्बारे लिये हुए था लेकिन गुप्त सूचना पूरी तरह स्टीक थी जिस पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो आरोपी के व्यवहार से सारा मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपी के बैग से 19 आधुनिक पिस्तौल व एक पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस उससे बरामद किये। पुलिस ने आरोपी से 9 पैकेट गुब्बारे के भी बरामद किये हैं। टीम ने आरोपी के खिलाफ जाफरपुर थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि टीम को शुरुआती सफलता पिछले साल सितंबर में मिली थी जब स्कूल बैग में हथियार ले जा रहे 3 मेवाती अपराधियों से हथियार बरामद किए गए थे। पिछले कुछ महीनों के दौरान शस्त्र अधिनियम के तीन मामले दर्ज होने के बाद अपराधियों के पास से कुल 13 हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर के विभिन्न अपराधी गिरोहों को हथियार सप्लाई करता है। इसके लिए व मेवात, यूपी व एमपी से हथियार लाकर अपराधियों को सप्लाई करता है। बहरहाल पुलिस की इस कामयाबी से दिल्ली में बड़े खूनखराबें की वारदात टल गई है। डीसीपी ने स्पेशल स्टाफ टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।


More Stories
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा
नववर्ष पर बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का संदेश, विकास को मिलेगी नई रफ्तार
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई