
द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली व दिल्ली से सटे क्षेत्रों में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का द्वारका जिला पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। स्पेशल स्टाफ के विशेष दस्ते ने गिरोह के सरगना आस मोहम्मद उर्फ बहरा को गिरफ्तार कर दिल्ली, राजस्थान व उत्तरप्रदेश में अवैध हथियारों की आपूर्ति को रोकने का एक बड़ा प्रयास किया है। पुलिस ने आरोपी से 5 देसी पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी आस मोहम्मद उर्फ बहरा को नो गन्स नो गैंग्स अभियान के तहत द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बहरा की गिरफ्तारी से मेवात राजस्थान से संचालित अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह की रीढ़ टूट गई है। आरोपी आस मोहम्मद पहले भी 8 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी से दिल्ली से सटे आस-पास के राज्यों में अपराध में कमी आने की संभावना है।
डीसीपी द्वारका जिले द्वारा दिए गए कार्य के अनुसरण में, इंस्पेक्टर विश्वेंद्र ढाका के नेतृत्व में एक विशेष टीम, जिसमें एएसआई रसमुद्दीन, एचसी बच्चू सिंह, एचसी देव प्रकाश, एचसी अजय और सीटी शामिल थे। एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में परमिंदर ने इस घटना को अंजाम दिया।
सूचना और गिरफ्तारीः
स्पेशल स्टाफ/द्वारका जिले की टीम लगातार हथियार आपूर्तिकर्ता को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी ताकि बंदूक संस्कृति को खत्म किया जा सके। टीम के समर्पित और केंद्रित प्रयासों का उस समय बहुत बड़ा लाभ मिला जब 10 अपै्रल .2025 को, टीम ने कड़ी योजना, व्यापक क्षेत्र कार्य, रातों और दिनों की सूचना संग्रह के बाद, गंदा नाला, मधु विहार, डाबरी के पास एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। जिसकी पहचान आस मोहम्मद उर्फ बहरा पुत्र अशरफ, निवासी गांव सरदारा का बास, पीपल जोतरी, तहसील पहाड़ी, जिला- डीग, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर, उसके कब्जे से पांच 0.315 बोर की देशी पिस्तौल और 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों नाजर और शाकिर के साथ मिलकर जिला डीग, राजस्थान में अपने गांव के पास एक पहाड़ी पर अवैध हथियार बनाता है और वह उन्हें आगे सप्लाई करने के लिए दिल्ली आया था। उसने आगे खुलासा किया कि वह दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में गिरोहों को अवैध हथियार सप्लाई करता है और उसे हरियाणा और राजस्थान में 8 बार गिरफ्तार भी किया गया था। पुलिस इस संबंध में आगे जांच कर रही है।
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ