अनीशा चौहान/- दिल्ली में करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने राजधानी दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और इसे लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
सीएम आतिशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली में अब तक फिरौती, हत्याएं, और गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति को दर्शाता है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है।” इसके साथ ही, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए।
दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों—डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका को रविवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई। हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, और अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चल पाया है।
यह घटना इसी साल 20 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सामने आई है। इसके अलावा, 21 अक्टूबर को तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इन धमकियों के बाद जांच में पाया गया कि सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हैं।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि जांच अभी जारी है और धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
More Stories
संसद में अडानी और सोरोस के मुद्दे पर भारी गतिरोध, विपक्ष ने किया हंगामा
बेगूसराय में डॉक्टर और कंपाउंडर की संदिग्ध मौत, शराब पीने से होने की आशंका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के बीच गतिरोध, हाइब्रिड मॉडल पर सहमति
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल
सर्दियों में नाक बहने की समस्या और उससे राहत पाने के उपाय
सीतापुर जेल से आजम खान का संदेश: समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला