
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ फिरनी पर झाड़ौदा स्टैंड के पास इंडियन ऑयल के वैश्य फिलिंग स्टेशन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसकी शिकायत हीरा पार्क निवासियों ने की थी जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता ऋतु दहिया कुंडू ने आगे आकर मामला दर्ज कराया।
बता दें कि पिछले काफी समय से नजफगढ़ फिरनी जामगढ़ बनी हुई हैं। जिसे देखते हुए स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस जाम से निपटने के लिए लगातार भरसक प्रयास कर रही है। फिर भी ऐसी अनेकों समस्याऐं है जो फिरनी पर मुंह उठाये खड़ी हैं। इनमें से एक वैश्य फिलिंग स्टेशन भी है जहां सीएनजी के लिए गाड़ियों की लंबी-लंबी लाईने लगती है जिसकारण जाम तो लगता ही है साथ ही हीरापार्क व सैनी कालोनी में रहनेवाले लोगों खासकर बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं गाड़ियों की लाईन इतनी लंबी हो जाती हे कि वह दूकानदारों व चौराहे के लिए भी दिक्कत खड़ी कर देती है। जिसे लेकर कई बार कालोनी निवासी व दूकानदार फिलिंग स्टेशन के मालिक से भी मिले और पुलिस को भी इसकी शिकायत की लेकिन कोई परिणाम सामने नही आया तो समाज सेविका नजफगढ़ की बेंटी ऋतु दहिया कुंडू ने इस मामले को हल करने की कोशिश की और पुलिस व फिलिंग स्टेशन के मालिक से कोई हल निकालने की अपील की। जब कुछ भी नही हुआ तो लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी जिसे देखते हुए पुलिस ने वैश्य फिलिंग स्टेशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में ऋतु दहिया कुंडू ने बताया कि हीरा पार्क निवासियों व नांगलोई रोड़ के दूकानदार गाड़ियों की इस लंबी लाइन से काफी परेशानी झेल रहे थे लेकिन फिलिंग स्टेशन के मालिक इस परेशानी को अनदेखा कर रहे थे। लेकिन मै लगातार पुलिस से संपर्क करती रही और हर क्षण की कार्यवाही पुलिस के समक्ष रखती रही। उन्होने बताया कि आबादी के बीच में सीएनजी स्टेशन सभी के लिए किसी खतरे से कम नही है। इसके साथ ही होली क्रॉस स्कूल है जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते है। और इसके दो तरफ घनी आबादी है। पंप पर एक छोटा सी लापरवाही भी हजारों लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। आखिर में पुलिस ने वैश्य फिलिंग स्टेशन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया।
लोगों ने ऋतु दहिया कुंडू नजफगढ़ की बेटी के इस साथ पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा की नजफगढ़ मे रहने वाले एक-एक शख्स के चेहरे पर मुस्कान ही मेरा सपना है और अब कोई भी शख्स खुद को छोटा या कमज़ोर ना समझे क्यूंकि ऋतु दहिया कुंडू नजफगढ़ की बेटी अब आप लोगों के साथ है। हम एक होंगे तो समस्याओं से लड़ लेंगे और उनका समाधान कर लेंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा