
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/उत्तराखंड/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना काल में रूकी गतिविधियां अब धीरे-धीरें फिर शुरू हो रही है। कोरोना महामारी में पहाड़़ो पर पसरा सन्नाटा अब टूटने लगा है। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता-तुंगनाथ में इन दिनों फिर पर्यटक उमड़ने लगे हैं। पर्यटकों के आने से चोपता में रंगत देखने को मिल रही है। पर्यटक बारिश के साथ-साथ प्रकृति का आनंद भी उठा रहे हैं। होटल-लॉज पूरी तरह से फुल हो चुके है। फिर भी नये पर्यटक यहां पंहुचने से पहले ही एडवांस में होटल व लॉंज बुक कर जा रहे हैं।
: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिटटा में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों के तुंगनाथ-चोपता पहुंचने के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी खुशी है। लॉकडाउन लगने के बाद पर्यटकों के ना पहुंचने से स्थानीय लोगों की आय बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। लेकिन धीरे-धीरे आय में बढ़ने लगी है जिससे मायूस व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.। पूरा तुंगनाथ और चोपता क्षेत्र पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार हो उठा है।
अप्रैल, मई और जून माहीने के बाद जुलाई में मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में रंगत देखने को मिल रही है। पिछले महीनों तक चोपता की हसीन वादियां वीरान थी, लेकिन अब पर्यटकों के पहुंचने से तुंगनाथ और चोपता क्षेत्र में पसरा सन्नाटा दूर हो गया है। देश के अनेक हिस्सों से पर्यटकों का पहुंचने का सिलसिला जारी है। चोपता में भीड़ इतनी है कि सभी होटल-लॉज पहले ही एडवांस में बुक हो जा रहे हैं।
पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय लोगों का व्यवसाय भी खूब चलने लगा है। लॉकडाउन के कारण व्यापारी परेशान हो गए थे. लोग अपने होटल-लॉज बंद करके घर बैठ गए थे जिसकी वजह से आजीविका भी बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी. लेकिन, अब धीरे-धीरे पर्यटकों के पहुंचने से स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय भी चलने लगा है। खासकर शनिवार और रविवार को यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटक तुंगनाथ से लेकर चन्द्रशिला की ट्रैकिंग कर रहे हैं। चोपता, बनियाकुंड, पुराना चोपता, दुगलबिटटा जैसी तमाम जगहों पर पर्यटकों की भरमार है। चोपता के अलावा पर्यटक अब देवरियाताल का भी भ्रमण कर रहे हैं। पर्यटक बारिश के साथ-साथ प्रकृति का आनंद भी उठा रहे हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा