नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में लगभग 10 हज़ार साल बाद हुआ शक्तिशाली विस्फोट अब दुनिया के कई देशों को प्रभावित कर रहा है। रविवार देर रात अचानक हुए इस धमाके ने इतना घना धुआं और राख हवा में उछाली कि उसका असर हजारों किलोमीटर दूर भारत तक दिखाई दे रहा है। राख के बादल न सिर्फ इथियोपिया बल्कि वैश्विक हवाई यातायात के लिए भी गंभीर खतरा बन गए हैं।
विस्फोट का भयावह दृश्य—गांव राख से ढके, लोग सहमे
इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित हेली गुब्बी ज्वालामुखी के आसपास के गांव पूरी तरह राख की मोटी परत से ढक गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना अचानक और तेज था कि ऐसा लगा जैसे आसमान से कोई बड़ा बम गिर गया हो।
स्थानीय प्रशासक मोहम्मद सईद के मुताबिक—
कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई गांवों में राख जमा हो चुकी है, पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने विस्फोट के क्षण को याद करते हुए कहा—
“ऐसा महसूस हुआ कि धुएं और राख के साथ कोई बम अचानक फट गया हो।”
10 हजार साल से निष्क्रिय ज्वालामुखी का अचानक जागना
हैरानी की बात यह है कि यह ज्वालामुखी लगभग 10,000 साल से शांत था। इसके अचानक सक्रिय होने से स्थानीय लोग भयभीत हो गए और कई लोग सुरक्षात्मक स्थानों की ओर भागे। राख का गुबार कई सौ किलोमीटर तक फैल गया और पूरे इलाकों में अंधेरा छा गया।
हवाई यातायात पर बड़ा असर—भारत तक पहुंची राख
ज्वालामुखी की राख ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को भी प्रभावित किया है। राख के कण विमान के इंजन के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं, इसलिए कई फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट किया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट की कई उड़ानें रद्द कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स घंटों देरी से
आसमान में घनी धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित
दिल्ली के कई क्षेत्रों—आनंद विहार, AIIMS, सफदरजंग—में हवा इतनी जहरीली हो गई कि AQI 400 से ऊपर पहुंच गया और शहर पर काली धुंध की मोटी परत छा गई।
मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि राख के बादल के कारण आसमान असामान्य रूप से काला व धुंधला दिखेगा और हवाई वातावरण में गंभीर बाधाएं आ सकती हैं।
चेतावनी और सतर्कता जारी
एयरलाइंस, मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों को अपनी फ्लाइट की जानकारी नियमित रूप से जांचने की सलाह दी गई है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश