नई दिल्ली/- दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितता मामले में अपना नाम आने पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल से बात कर अपनी नाखुशी जताई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उपराज्यपाल के कार्यालय से सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल से बात करते हुए सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के दो ट्वीट्स का उल्लेख किया गया है जिनमें ’शरारती, भ्रामक और अपमानजनक’ बात कही गई है। ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिए गए थे। इस मुद्दे पर फिलहाल आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सूत्रों ने बताया, ’’ट्वीट्स में ’पूर्व एलजी’ की जगह ’एलजी’ शब्द का प्रयोग करते हुए वर्तमान उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तस्वीर जानबूझ कर लगाई गई है, जिससे तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर और लोगों को भ्रमित किया जा सके।’’उन्होंने कहा, ’’उपराज्यपाल ने इस घटिया प्रोपेगेंडा पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट्स को डिलीट करने और माफी की मांग की। एलजी द्वारा मुख्यमंत्री से यह मुद्दा उठाने के बाद ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए।’’
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति 2021-22 के अंतर्गत शहर के गैर-अनुरूप क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने पर उनके विचार बदलने के लिए हाल ही में पूर्व एलजी अनिल बैजल को जिम्मेदार ठहराया था। किसी का नाम लिए बिना सिसोदिया ने कहा था कि एलजी ने 15 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू होने से दो दिन पहले अपना विचार बदल दिया था। हालांकि पहले उन्होंने गैर-अनुरूप क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन