नई दिल्ली/- दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितता मामले में अपना नाम आने पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल से बात कर अपनी नाखुशी जताई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उपराज्यपाल के कार्यालय से सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल से बात करते हुए सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के दो ट्वीट्स का उल्लेख किया गया है जिनमें ’शरारती, भ्रामक और अपमानजनक’ बात कही गई है। ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिए गए थे। इस मुद्दे पर फिलहाल आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सूत्रों ने बताया, ’’ट्वीट्स में ’पूर्व एलजी’ की जगह ’एलजी’ शब्द का प्रयोग करते हुए वर्तमान उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तस्वीर जानबूझ कर लगाई गई है, जिससे तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर और लोगों को भ्रमित किया जा सके।’’उन्होंने कहा, ’’उपराज्यपाल ने इस घटिया प्रोपेगेंडा पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट्स को डिलीट करने और माफी की मांग की। एलजी द्वारा मुख्यमंत्री से यह मुद्दा उठाने के बाद ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए।’’
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति 2021-22 के अंतर्गत शहर के गैर-अनुरूप क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने पर उनके विचार बदलने के लिए हाल ही में पूर्व एलजी अनिल बैजल को जिम्मेदार ठहराया था। किसी का नाम लिए बिना सिसोदिया ने कहा था कि एलजी ने 15 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू होने से दो दिन पहले अपना विचार बदल दिया था। हालांकि पहले उन्होंने गैर-अनुरूप क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
-आम आदमी पार्टी ने हटाये दोनो ट्वीटस, जिसमें शरारती, भ्रामक और अपमानजनक शब्दों का किया गया था इस्तेमाल
More Stories
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, अभिनेता ने फैंस से की अपील
दिल्ली अपराध शाखा ने हत्या के मामले में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एएचटीयू और एजीएस अपराध शाखा का सफल ऑपरेशन, 4 लापता लड़कियां बरामद
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 14वें रोजगार मेले उद्घाटन
बल के वार्षिक मेले से बढ़ता है अनावश्यक वित्तिय भार, डीजी की विदाई परेड में खर्च किए जाते है करोड़ो…?
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक