नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- पीएम मोदी की पहल पर नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए अब आपको गैस एजेंसी के चक्कर नहीं काटने होंगे। अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर आपको एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा। सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एलपीजी कनेक्शन के लिए नई सुविधा शुरू की है।
अब एक मिस्ड कॉल के जरिए इंडेन (प्दकंदम) का कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए आपको 8454955555 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद इंडेन आपसे संपर्क करेगी। कनेक्शन के लिए आपको एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट और आधार की जानकारी देनी होगी। एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपए तक कैशबैक मिलेगा, सिलेंडर बुक करके अगले महीने पेमेंट का ऑप्शन भी मिलेगा।
मौजूदा इंडेन ग्राहक अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 8454955555 पर मिस्ड कॉल देकर रिफिल भी बुक कर सकते हैं। एक ही नंबर पर नया कनेक्शन लेने और रिफिल बुक करने की सुविधा मिलेगी। एलपीजी ग्राहक जब चाहें तब बदल सकेंगे अपना डिस्ट्रीब्यूटर, जानिए कब से शुरू होगी ये नई सुविधा और क्या होंगे बदलाव?
एलपीजी गैस कनेक्शन अब आपको एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी। नए नियम के तहत अगर परिवार में माता-पिता, भाई-बहन या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो, परिवार के दूसरे सदस्य भी इसी पते का फायदा ले सकते हैं। इस पते को वैरिफाई करवाना होगा। परिवार में जिस तेल मार्केटिंग कंपनी का गैस सिलेंडर आता है, उसकी गैस एजेंसी में जाना होगा और पहले वाले गैस कनेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट देने होंगे। वैरिफिकेशन के बाद नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा।


More Stories
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान
विकासपुरी में आदर्श पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन, ज्ञान और अध्ययन को मिला नया केंद्र
धार भोजशाला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता