नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- विकासपुरी के ब्लॉक-एम क्षेत्र में स्थित आदर्श पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह बेहद गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस आधुनिक पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा, ज्ञान और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया।

उपराज्यपाल ने किया पुस्तकालय का शुभारंभ
उद्घाटन अवसर पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी समाज की बौद्धिक रीढ़ होते हैं। ऐसे अध्ययन केंद्र युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ ज्ञानार्जन की मजबूत नींव तैयार करते हैं। उन्होंने आदर्श पुस्तकालय को क्षेत्र के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

कैबिनेट मंत्री की भी रही विशेष मौजूदगी
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और अध्ययन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। आदर्श पुस्तकालय आने वाली पीढ़ियों को सीखने, समझने और आगे बढ़ने का मंच प्रदान करेगा।

विद्यार्थियों और युवाओं के लिए वरदान
ज्ञान, अध्ययन और बौद्धिक विकास को समर्पित यह पुस्तकालय छात्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और पाठन प्रेमियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। पुस्तकालय में अध्ययन के लिए शांत वातावरण, उपयोगी पुस्तकों और शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल
स्थानीय लोगों और शिक्षाविदों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक अहम कदम बताया। आदर्श पुस्तकालय से न केवल विद्यार्थियों को बल्कि पूरे समाज को बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान