नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली के बुराड़ी थाना क्षेत्र में हुई एक रात की चोरी की वारदात को पुलिस ने महज़ 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की गई दो सोने की चेन भी बरामद कर ली हैं। पुलिस की इस तेज़ और सटीक कार्रवाई की इलाके में सराहना की जा रही है।
घर से बाहर गई महिला के मकान को बनाया निशाना
यह मामला 10 जनवरी 2026 को सामने आया, जब हिमगिरी एन्क्लेव, बुराड़ी निवासी एक महिला ने ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 9 जनवरी की रात वह अपने मायके गई हुई थीं। अगले दिन जब वह वापस लौटीं तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं और अंदर से सोने के आभूषण व लगभग 25 से 30 हजार रुपये नकद गायब हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विशेष टीम का गठन, तकनीकी जांच तेज
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बुराड़ी में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को घर के ग्राउंड फ्लोर में प्रवेश करते और चोरी के बाद पैदल भागते हुए देखा गया।
मध्यरात्रि छापेमारी में आरोपी दबोचा गया
तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने 12 जनवरी की देर रात एक छापेमारी कर आरोपी दीपक उर्फ दीपु (26 वर्ष), निवासी समता विहार, मुकुंदपुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई करीब 20 ग्राम वज़न की दो सोने की चेन बरामद की गईं।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने लोहे की रॉड से कमरे का ताला तोड़कर चोरी की थी। वारदात के बाद उसने इस्तेमाल किया गया औज़ार पास के नाले में फेंक दिया और चोरी की गई नकदी को मौज-मस्ती में खर्च कर दिया। उसने यह भी खुलासा किया कि बाकी सामान बेचने के लिए उसने अपने एक परिचित को दिया था, जिसे पुलिस अब तलाश रही है।
आरोपी की पृष्ठभूमि और आगे की जांच
पुलिस के अनुसार आरोपी ने 10वीं तक पढ़ाई की है और पहले मजदूरी करता था, लेकिन नशे की लत के चलते अपराध की ओर बढ़ गया। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या