नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- दिल्ली पुलिस के गुलाबी बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पोस्ट अंधा मुगल की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, सोना-चांदी के आभूषण, चोरी में इस्तेमाल किए गए औज़ार और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। इस कार्रवाई से न केवल गुलाबी बाग थाना क्षेत्र का एक बड़ा चोरी का मामला सुलझा है, बल्कि हज़रत निज़ामुद्दीन थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य चोरी की वारदात का भी खुलासा हुआ है।
रेलवे कॉलोनियों को बनाते थे निशाना
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी खासतौर पर दिल्ली की रेलवे कॉलोनियों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य पहले इलाके की रेकी करते, यह सुनिश्चित करते कि घर बंद है या नहीं, और फिर मौका पाकर ताले तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे। आरोपी एक कार का इस्तेमाल करते थे, जिसकी नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई थी ताकि पहचान से बचा जा सके।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
14 जनवरी 2026 को किशनगंज रेलवे कॉलोनी में एक बंद मकान में चोरी की सूचना मिलने के बाद गुलाबी बाग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्धों की गतिविधियां और एक वैगन-आर कार स्पष्ट रूप से नजर आई। तकनीकी जांच और वाहन रजिस्ट्रेशन के विश्लेषण के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही।
जंगपुरा रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तारी
लगातार तकनीकी निगरानी के बाद 16 जनवरी 2026 को पुलिस ने जंगपुरा रेलवे कॉलोनी में जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक अन्य चोरी को अंजाम देने के बाद बाहर निकल रहे थे। उनके पास से चोरी के आभूषणों से भरा बैग बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूरे उर्फ संजीव (33), अरुण राठौर (26) और निशांत (26) के रूप में हुई है, जो तीनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी हैं।
पूछताछ में कबूल किया जुर्म
सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किशनगंज और जंगपुरा रेलवे कॉलोनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर सुल्तानपुरी और मंडोली स्थित किराए के मकानों से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, विदेशी मुद्रा और जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए गए।
शातिर अपराधी, लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी भूरे उर्फ संजीव पहले से 20 से अधिक चोरी और स्नैचिंग के मामलों में शामिल रहा है। अन्य दोनों आरोपी भी पूर्व में चोरी के मामलों में लिप्त पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले कई वर्षों से दिल्ली में सक्रिय था।
आगे की जांच जारी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या इनके तार किसी अन्य आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हैं।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या