नई दिल्ली/प्रियंका सिंह/- यह घटना उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा कैंप के पास हिमस्खलन के कारण हुई है, जिसमें 57 मजदूर दब गए। इन मजदूरों को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है। अब तक 15 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। हिमस्खलन माणा और माणा पास के बीच हुआ था, जिससे मजदूर दब गए। जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण संचार सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं, और एयर फोर्स से मदद मांगी गई है। सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

तीन दिन से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिससे भारी बर्फबारी हो गई है। मुख्यमंत्री ने सभी मजदूरों के सुरक्षित निकलने की प्रार्थना की है। यह घटना 2021 के चमोली जिले के रैणी में ग्लेशियर टूटने की आपदा की याद भी दिलाती है, जिसमें 206 लोग मारे गए थे और कई अभी भी लापता हैं।

About Post Author