मानसी शर्मा/- दिल्ली में नवनिर्वाचित सरकार का गठन हो गया है। भाजपा ने इस बार रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया है। साथ ही छह कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। दिल्ली विधानसभा का आगज 24 फरवरी से होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सभी विधायक और मंत्री शपथ लेंगे। वहीं, सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। सीएजी रिपोर्ट में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तत्कालीन सरकारी आवास के निर्माण में हुए खर्च का ब्योरा दिया गया है।

बीजेपी ने कैग की लंबित रिपोर्ट्स को विधानसभा चुनाव के दौरान के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाया था। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में कई बार कहा था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर विधानसभा के पहले ही सत्र में कैग की सभी लंबित रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी। 25 फरवरी को पेश होगी रिपोर्ट आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कामकाज को लेकर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की 14 लंबित रिपोर्ट एलजी के अभिभाषण के बाद 25 फरवरी को सदन के पटल पर रखी जाएगी।

इसके बाद उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 27 फरवरी को भी उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी और इसी दिन विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। हाईकोर्ट गई थी भाजपा दिल्ली में AAP के शासन के दौरान, भाजपा ने राज्य सरकार को सीएजी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था। भाजपा ने AAP सरकार पर भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश होने से रोकने का आरोप लगाया था। हालांकि, दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले CAG रिपोर्ट लीक हुई थी। जिसमें कई परियोजनाओं पर वास्तवित लागत से अधिक खर्च होने की बात कही गई थी।

About Post Author