यूपी/शिव कुमार यादव/- श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज बांग्लादेश को चावल भेजने के भारत सरकार के निर्णय का एक वीडियो जारी कर तीव्र विरोध किया। उन्होने कहा एक तरफ तो बांग्लादेश में हिंदूओं को मारा जा रहा है और बांग्लादेश रह रहकर भारत को धमकी दे रहा वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार बांग्लादेश को चावल भेजकर क्या सिद्ध करना चाहती है। उन्होने कहा कि ऐसी नीचता के भी महादेव कभी क्षमा नही करेंगे और भाजपा जल्द अपने फैसले पर पछतायेगी।
इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि हम सनातन को मानने वाले एक स्वाभिमानविहीन व्यापारी कौम हैं। अगर हमारे लिए व्यापार का कोई अवसर आता है तो हमारे लिए अपने मंदिरों, अपने मठों, अपनी बहन बेटियों का सम्मान और अपने धर्म बंधुओं के प्राणों की कोई अहमियत नहीं है। दुनिया के किसी भी स्वाभिमानी देश या कौम के लिए यह संभव नहीं हो सकता कि अपने लोगों के इस तरह के घृणित नरसंहार के बाद भी किसी तरह के रिश्ते नरसंहार करने वालों के साथ रखे जाएं पर यह सब हम सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओ पर लागू नहीं होते।
यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि एक बात सभी हिंदुओ को समझ लेनी चाहिए कि जब हम अपने धर्मबंधुओं की लाशों और उनकी बहन-बेटियों की दुर्गति पर व्यापार कर रहे हैं तो एक दिन यह कार्य हमारे साथ भी जरूर होगा, क्योंकि मां और महादेव ऐसी नीचता के लिए हमें कभी क्षमा नहीं करेंगे।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?