यूपी/शिव कुमार यादव/- श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर व शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने आज बांग्लादेश को चावल भेजने के भारत सरकार के निर्णय का एक वीडियो जारी कर तीव्र विरोध किया। उन्होने कहा एक तरफ तो बांग्लादेश में हिंदूओं को मारा जा रहा है और बांग्लादेश रह रहकर भारत को धमकी दे रहा वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार बांग्लादेश को चावल भेजकर क्या सिद्ध करना चाहती है। उन्होने कहा कि ऐसी नीचता के भी महादेव कभी क्षमा नही करेंगे और भाजपा जल्द अपने फैसले पर पछतायेगी।
इस वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि हम सनातन को मानने वाले एक स्वाभिमानविहीन व्यापारी कौम हैं। अगर हमारे लिए व्यापार का कोई अवसर आता है तो हमारे लिए अपने मंदिरों, अपने मठों, अपनी बहन बेटियों का सम्मान और अपने धर्म बंधुओं के प्राणों की कोई अहमियत नहीं है। दुनिया के किसी भी स्वाभिमानी देश या कौम के लिए यह संभव नहीं हो सकता कि अपने लोगों के इस तरह के घृणित नरसंहार के बाद भी किसी तरह के रिश्ते नरसंहार करने वालों के साथ रखे जाएं पर यह सब हम सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओ पर लागू नहीं होते।
यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि एक बात सभी हिंदुओ को समझ लेनी चाहिए कि जब हम अपने धर्मबंधुओं की लाशों और उनकी बहन-बेटियों की दुर्गति पर व्यापार कर रहे हैं तो एक दिन यह कार्य हमारे साथ भी जरूर होगा, क्योंकि मां और महादेव ऐसी नीचता के लिए हमें कभी क्षमा नहीं करेंगे।
More Stories
दिल्ली में हॉट सीटों पर इस बार दिलचस्प होगा मुकाबला
35 साल के लंबे इंतजार के बाद नजफगढ़ को मिलने जा रहा कॉलेज
प्रयागराज महाकुंभ 2025: डिजिटल युग में एक भव्य आस्था उत्सव
डोनाल्ड ट्रंप पर ‘हश मनी’ केस में सुनवाई का संकट, 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश
बांदीपोरा में दर्दनाक सड़क हादसा, सेना के 4 जवान शहीद, 2 की हालत गंभीर
अजय देवगन के सेट पर मस्ती और प्रैंक, श्रेयस तलपड़े ने सुनाया मजेदार किस्सा