
अनीशा चौहान/- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें आज, शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और जल्द ही एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। 97 वर्षीय आडवाणी पिछले 4-5 महीनों में चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
पिछले कुछ महीनों में आडवाणी जी का इलाज कई बार हुआ:
आखिरी बार आडवाणी को अगस्त में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले जुलाई में भी उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। जून में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां न्यूरोलॉजी विभाग की निगरानी में उनकी देखभाल की गई। अगले दिन उनकी एक छोटी सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
स्वास्थ्य कारणों से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी:
लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि वह इन दिनों सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं। इस साल उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ मिला था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह राष्ट्रपति भवन के आयोजन में शामिल नहीं हो पाए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च को उनके आवास पर जाकर उन्हें ‘भारत रत्न’ दिया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।
आडवाणी को 2015 में पद्म विभूषण सम्मान भी मिल चुका है:
लालकृष्ण आडवाणी को 2015 में पद्म विभूषण सम्मान भी मिल चुका है। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी राजनीति में उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री