नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- भरोसे का सारथी फाऊंडेशन ने दिल्ली के सत्यवती महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण का जयघोष करती आगे बढ़ रही छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बहन सत्यवती स्मृति संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया इस मौके पर उनके सुर में सुर मिलाने के लिए पहुंची कवयित्री रजनी सिंह अवनी ने इन शब्दों में अपना संदेश दिया।
“कल तक घर के भीतर थी,अब कदम बढ़ाना सीख गई। लाख रुकावट आने पर भी आगे जाना सीख गई। नारी को कमज़ोर समझना भूल तुम्हारी है सुन लो,नारी तो अब सूरज से भी आंख मिलाना सीख गई।“
दिल्ली के सत्यवती महाविद्यालय में भरोसे के सारथी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित बहन सत्यवती स्मृति संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता का। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महिला सशक्तिकरण के बारे में अपनी आवाज उठाई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने ये संदेश भी दिया कि नारी शक्ति राष्ट्र का अभिन्न अंग है और आज का समाज महिला व पुरुष दोनों के लिए बराबरी का समाज है। आज जब समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका में वृद्धि हो रही है तो राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं को आगे आकर राज्य और देश के निर्माण में योगदान देना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती पूजा, विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट आशु विधूड़ी, कवयित्री श्रीमती रजनी अवनी, श्रीमती रिशा सईद ,शबाना हुसैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों ने भी छात्र-छात्राओं की मांगों का समर्थन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


More Stories
उत्तर पश्चिम दिल्ली के मुबारकपुर डबास में हालात बदतर, शर्मा एन्क्लेव बना जलभराव और गंदगी का केंद्र
चांदनी चौक में शॉपिंग के दौरान वारदात, पुलिस ने दिखाई तत्परता
सीसीटीवी और स्थानीय सूचना से मिला सुराग, आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?