मानसी शर्मा /- देश के पांच राज्यों में से चार के नतीजे सामने आ चुके है। इन चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है। वहीं आज पांचवें राज्य यामी मिजोरम में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की गई है। कड़ी सुरक्षा में सभी 13केंद्रों पर काउंटिंग शुरू है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी। चलिए आपको बताते है कि अब तक कितने सीटों पर किसकी पक्का है।
यहां देखें लाइव नतीजे
MNF- 11
ZPM- 26
INC- 1
BJP- 2
दरअसल, सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए 13 केंद्रों पर एक-एक काउंटिंग हॉल बनाया गया है। इस चुनाव में कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। मिजोरम विधानसभा चुनाव नतीजों का पहला रुझान सामने आ गया है। सत्तारूढ़ एमएनएफ विपक्षी जेडपीएम से आगे चल रही है। एमएनएफ चार सीटों पर, जेडपीएम तीन सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 12 विधानसभा क्षेत्र हैं, जबकि 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, वहां केवल दो राउंड की गिनती होगी, लेकिन अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पांच राउंड की गिनती होगी। मतगणना प्रक्रिया में 4,000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ईवीएम के लिए कुल 399 टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 56 टेबल होंगी।
More Stories
दिल्ली विधानसभा सत्र: केजरीवाल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली की कानून व्यवस्था बदतर
धोनी का पहाड़ी डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आतंकी तेंदुआ पिंजरे में कैद, वन विभाग ने भेजा रेस्क्यू सेंटर
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रवेश रतन ने आम आदमी पार्टी जॉइन की
अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से शुरू, संभल गेट पर चला बुलडोजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण