नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ विक्की झा– यूक्रेन में बिगड़ते हालातों को देखने के बाद यूक्रेन सरकार ने पूरे देश भर में आपातकालीन की घोषणा कर दी थी, इतना ही नहीं हमले की आशंका लगने के बाद से ही कई सारे यूक्रेन वासियों और यूक्रेन में फंसे बाकी देशों के लोगों को सुरक्षित बॉम शेल्टर वाली जगह पर पहुंचाने का काम यूक्रेन सरकार द्वारा निरंतर बिना किसी रोक-टोक के किया जा रहा है।
ऐसे ही किसी एक बॉब शेल्टर वाली जगह पर 26 फरवरी की सुबह लगभग 3 बजे के करीब एक बेटी ने जन्म लिया हैं। बच्ची के जन्म के बाद से ही उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां लोग उसे युद्ध रोकने वाली please maker baby देवी के नाम से भी वायरल कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार यूक्रेन में फंसे लोगों को बच्ची के जन्म के बाद ऐसा लगता है, जैसे यह बच्ची देवी बनकर अब उनके सारे दुख दूर कर देगी। हालांकि यूक्रेन में इस बिगड़ते हालात को देखने के बाद यह तो वक्त ही बता सकता है कि, माहौल कब और कैसे ठीक होगा?? पर लोगों की इस उम्मीद और उस बच्ची के हंसते चेहरे को देखकर शायद कुछ हद तक यूक्रेन में फंसे लोगों को तसल्ली जरूर मिली होगी।


More Stories
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
कश्मीरी गेट में लुटेरा रंगेहाथ गिरफ्तार, सतर्क पुलिस गश्त से बड़ा खुलासा
नववर्ष पर बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का संदेश, विकास को मिलेगी नई रफ्तार
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला