नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नॉर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नॉर्थ जिला पुलिस के थाना तिमारपुर व महेंन्द्र पार्क पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाही में एक ऐसी महिला गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरों से बच्चों को चुराकर बेचती थी। पुलिस ने इस मामले में गिरोह की 4 शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने गिरोह से एक 3 साल के बच्चें को मुक्त कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
इस संबंध में नॉर्थ जिला डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि तिमारपुर के रहने वाले रवि ने अपना 3 साल का बच्चा गायब होने की शिकायत पुलिस को दी थी। तिमारपुर पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। एसएचओ तिमारपुर त्रिभुव नेगी व एसीपी स्वागत पाटिल ने इस मामले को सुलझाने के लिए एसआई श्रीचंद, एसआई अशोक, एएसआई मनोज, एचसी प्रमोद और सिपाही मनदीप की टीम का गठन किया। ंटीम ने कार्यवाही करते हुए पड़ोस में रहने वाली एक महिला को पकड़ा और जब उससे पूछताछ की गई तो सारे मामले की पर्ते खुल गई। पुलिस ने बताया कि सुनीता ने बच्चे को अगवा किया था और उसे एक सर्वेश नाम के आदमी को बेचने के लिए दे दिया। सर्वेश ने सुनीता को 50 हजार रूपये देने का आश्वासन दिया। सर्वेंश बच्चे को जहांगीरपुरी में एक बुजुर्ग महिला राज रानी व उसकी बेटी अनुज रानी को दे दिया। जिसपर पुलिस को 13 जुलाई को सूचना मिली की दो महिलाएं एक बच्चें को बेचने की कोशिश कर रही है। जिसपर महेंन्द्र पार्क पुलिस ने कार्यवाही कर दोनो को पकड़ लिया और बच्चा बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी अनुज रानी ने बताया कि उन्हे यह बच्चा जहांगीरपुरी में रहने वाली सीमा ने दिया था। पुलिस ने कार्यवाही कर सीमा को भी पकड़ लिया। सीमा से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी सर्वेश को भी मुकुंदपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सुनीता ने बच्चा अगवा कर सर्वेश को सौंप दिया और सर्वेश ने बच्चे को बेचने के लिए सीमा, अनुज रानी व राजो से संपर्क किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आपरेशन मिलाप के तहत बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पैसे की कमी के चलते यह काम किया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान 1 राज रानी निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली, उम्र 70 वर्ष। 2. अनुज रानी निवासी राज रानी निवासी आजादपुर, दिल्ली, उम्र 35 वर्ष। 3. सीमा निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली, 35 वर्ष। 4. सुनीता निवासी तिमारपुर उम्र 29 वर्ष। 5. सर्वेश पुत्र उमाशंकर निवासी मुकुंदपुर, दिल्ली उम्र 49 वर्ष के रूप में की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
-महिलाओं के चंगुल से एक 3 साल के लड़के को बचाया, “ऑपरेशन मिलाप“ के तहत बच्चे को परिजनों से मिलाया
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी