
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार जनसंदेशों के माध्यम से जागरूकता फैला रहा प्रकृति भक्त फाउंडेशन इस बार गणतन्त्र दिवस के मौके पर प्रकृति संदेश यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। इस यात्रा के तहत फाउंडेशन के कार्यकर्ता मिलावटी खाद्य पदार्थों व पॉलिथिन के प्रयोग के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगा।
प्रकृति भक्त फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश शर्मा ने प्रकृति संदेश यात्रा के बारें में बताते हुए कहा कि इस यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ-साथ नजफगढ़ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। यह यात्रा 26 जनवरी को प्रतिभा केंद्र गौशाला रोड से शुरू होगी और नजफगढ़ फिरनी का चक्कर लगाते हुए वापस यहीं खत्म होगी। उन्होंने कहा कि प्रकृतिवाद और राष्ट्रवाद की भावना को जन आंदोलन का रूप देने के लिए प्रकृति संदेश यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थ और पॉलिथीन के प्रयोग के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होने कहा कि उनका फाउंडेशन न केवल पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है बल्कि समाज में फैली दूसरी कुरितियों के खिलाफ भी काम कर रहा है। फाउंडेशन के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को प्रकृति से जुड़े रहने के फायदे बता रहे है और लोगों को पौधे भी भेंट किया जा रहे हैं। उन्होने सभी से इस प्रकृति संदेश यात्रा में शामिल होने का अनूरोध किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा