

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/केरल/नई दिल्ली/भावना शर्मा/मनेाज रौतेला/- 10 साल से लापता थी बच्ची, पड़ोस में अपने प्रेमी के घर मिली. हर कोई हैरान है! लड़की रात में उस कमरे की खिड़की से बाहर जाती थी जो दिन में बंद रहता था। कमरे से जुड़ा कोई शौचालय नहीं था। लड़की का घर केरल में प्रेमी के घर पलक्कड़ के पास था। केरल के एक गांव से 10 साल पहले अपने घर से लापता हुई लड़की अपने प्रेमी के साथ मिल गई है और इतने सालों से वह अपने प्रेमी के घर एक कमरे में ही रह रही थी। हैरानी की बात यह है कि दोनों के घरवालों को इस बात की भनक तक नहीं लगी, जबकि लड़की का घर भी प्रेमी के घर के पास ही था और लड़के के घरवालों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
पुलिस ने कहा कि लड़की फरवरी 2010 में नेमारा थाना क्षेत्र के अयूर से लापता हो गई थी और उस समय उसकी उम्र केवल 18 साल थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस ने बताया कि लड़की का घर प्रेमी के घर के पास ही था और वह इस साल मार्च तक लड़के के साथ रह रही थी. पुलिस के मुताबिक करकतुपरम्बा गांव के एक कमरे में रहने वाली लड़की की देखभाल उसका प्रेमी कर रहा था. लड़की रात में उस कमरे की खिड़की से बाहर जाती थी, जो दिन में बंद रहती थी। कमरे से जुड़ा कोई शौचालय नहीं था। उसका प्रेमी उसे अन्य जरूरी चीजों के साथ खाना देता था और कमरे को बाहर से बंद कर देता था। प्रेमी तीन महीने पहले लापता हो गया था, जिसकी जांच के दौरान यह कहानी सामने आई है। वह भी अपने प्रेमी के साथ गई थी।
मंगलवार को युवक के भाई ने दोनों का पता लगा लिया। दोनों नेमारा के पास विठानसेरी गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। लड़की को अपने प्रेमी के साथ रहने की इजाजत थी क्योंकि वह वयस्क थी। यहां तक कि उनके रिश्तेदारों ने भी इसका विरोध नहीं किया। पुलिस ने बताया कि वह पिछले 10 साल से करकतुपरंबा में उस शख्स के घर में रह रही थी और इतने सालों तक वह अपनी प्रेमिका को छुपाकर रखने में कामयाब रहा. यहां तक कि उसके माता-पिता और उसकी बहन को भी इस बारे में पता नहीं चला। हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह सारी जानकारी रिश्तेदारों से जुटाई गई है और इसकी जांच की जाएगी।
More Stories
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेज प्रताप को कोर्ट से जमानत, हेमा यादव को भी राहत
आईपीएल सीजन 18 को लेकर भारत सरकार ने लगाया बड़ा बैन
डाबड़ी थाना पुलिस ने पकड़ी 6056 क्वार्टर अवैध शराब
एंटी पीओ और जेल बेल सेल के हत्थे चढ़ा अवैध शराब का सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने एक जेब कतरे को किया गिरफ्तार
नजफगढ़ में आदतन स्नैचर गिरफ्तार