
हरियाणा/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के पांचाल समाज की बेटी सानिया पांचाल एक खास मकसद लेकर जम्मू कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक पैदल मैराथन के लिए निकली है। आज वह अंबाला पहुंची, जहां हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनका स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने पांचाल समाज को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया, जिसे सानिया की यात्रा पर खर्च करने के लिए कहा। सानिया का यह सफर लड़कियों को जागरूक करने और उनके साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस नेक मकसद की तारीफ भी की।
आज समाज में जहां कई लोग लड़कियों के जन्म पर खुश नहीं होते, वहीं सानिया ने साबित किया है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। सानिया पांचाल समाज की एक प्रेरणास्त्रोत लड़की हैं, जो जम्मू कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निकली हैं। आज उन्होंने अंबाला में अनिल विज से आशीर्वाद लिया और इस मौके पर पांचाल समाज के लोग भी उपस्थित थे। अनिल विज ने सानिया को फूलों के हार पहने और पांचाल समाज को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके लिए पांचाल समाज ने मंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया।
अनिल विज का बयान: एक अच्छा मकसद लेकर यात्रा पर निकली सानिया
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा, “यह बच्ची कन्याकुमारी से लाल चौक तक पैदल मैराथन पर निकली है और यह यात्रा महिलाओं को प्रेरित करने के लिए है, ताकि वे समाज में अपनी पहचान बना सकें। यह यात्रा यह संदेश देती है कि हमारे देश में चाहे विभिन्न धर्म, जाति या भाषाएं हों, जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है।” उन्होंने अपनी बात को कविता के माध्यम से भी व्यक्त किया और कहा, “कुछ भी हो, हमारी एकता को कोई छिन्न नहीं कर सकता, हम एक हैं और साथ मिलकर मुसीबतों का सामना कर सकते हैं।”
सानिया का उद्देश्य और सफर की चुनौतियां
सानिया ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया, “मेरा मुख्य मकसद महिलाओं में हो रहे भेदभाव को समाप्त करना और उन्हें जागरूक करना है। यह यात्रा हमारे फौजी भाइयों और उन शहीदों के लिए है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी।” जब उनसे सफर की लंबाई और कठिनाइयों के बारे में पूछा गया, तो सानिया ने कहा, “अगर मन में दृढ़ निश्चय हो, तो कोई भी कठिनाई बड़ी नहीं होती।” उन्होंने अन्य बच्चों को भी संदेश दिया कि वे अपने माता-पिता की बात मानें और अपने लक्ष्य को हासिल करें।
More Stories
विकासपुरी में 5000 वरिष्ठ नागरिकों को मिला आयुष्मान कार्ड, कमलजीत सहरावत ने कहा – यह सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
दिल्ली के गांवों को मालिकाना हक दिए बिना विकास संभव नहीं: पंचायत संघ
आरजेएस वेबिनार में प्रो.के जी सुरेश ने कहा “सकारात्मक मानसिकता से विकसित भारत व जगत संभव” .
कानपुर में करीब 4 करोड़ रुपये की चोरी की वारदात में फ़रार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री धामी ने किया भव्य स्वागत