
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- 21 मार्च 2025 प्रात: 9 बजे अत्यन्त हर्ष एवं उल्लास के साथ किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष श्रीमान् चमूकृष्ण शास्त्री, मुख्यवक्ता के रूप में संस्कृत भारती के क्षेत्र संगठन मन्त्री श्रीमान् नरेन्द्र कुमार,

अध्यक्ष के रूप में हमारे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक, कार्यक्रम संयोजक प्रो. शिवशंकर मिश्र एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दिनेश यादव उपस्थित रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव तथा विविध पीठों के अध्यक्ष, आचार्य, अनेक कार्यकर्ता, संस्कृतसम्भाषण प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में श्री नरेन्द्र कुमार ने सभी को देवभाषा के प्रति अभिप्रेरित किया। विविध सुभाषितों के माध्यम से भारतदेश, इस देश की संस्कृति एवं संस्कृत भाषा के गौरव को पुष्ट किया।

संस्कृतभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु बाल केन्द्र एवं संस्कृत सम्भाषण शिविर चलाने पर बल दिया।

तत्पश्चात श्रीमान् चमूकृष्णशास्त्री ने तीन मुख्य बिन्दुओं पर बल दिया- सम्भाषण, सम्भाषण शिविर एवं सम्भाषण शिविर प्रशिक्षक । शास्त्री जी ने सम्भाषण शिविर प्रशिक्षक हेतु अपेक्षित गुणों के विषय में बताया।

इसके बाद कुलपति प्रो. मुरलीमनोहर पाठक ने संस्कृत भाषा के भौतिक एवं आध्यात्मिक महत्त्व को पुष्ट करते हुये इस महनीय कार्य के शुभारम्भ हेतु शुभकामनाएं प्रदान की संस्कृत के सामाजिक कार्यों हेतु विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को बताया।
अन्त में सहायक छात्र कल्याण पीठाध्यक्ष डॉ. दिनेश यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, कार्यकर्ताओं तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
श्री अरविन्द महाविद्यालय मालवीय नगर में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
पूर्व अर्धसैनिक प्रतिनिधिमंडल ने की राहुल गांधी से मुलाकात
गृहमंत्रालय का अधिकारी बता करता था ठगी, गिरफ्तार
द्वारका जिला पुलिस ने हत्थे चढ़ा अवैध शराब सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने पकड़ा एक सक्रिय अपराधी
शहीदी दिवस पर 70 वीरांगनाओं को शहीद रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित