विश्व रक्तदान दिवस पर हम करते कृतसंकल्पित होकर यह प्रण।
निःस्वार्थ महादान कर जीताएंगे किसी को जीवन का रण।।
रक्तदान से बनाएँ किसी का जीवन आसान।
आपका दान सिद्ध हो सकता किसी के लिए वरदान।।
रक्त की आवश्यकता है अत्यंत महत्वपूर्ण।
इसकी कमी से रह जाता उत्तम स्वास्थ्य अपूर्ण।।
किसी जरूरतमन्द के स्वास्थ्य में आ सकता है सुधार।
समय गँवाकर हमें नहीं करते रहना विचार।।
दस मिनट में 450 एमएल रक्तदान बचा सकता किसी की जान।
फिर असहायों के हित की दिशा में क्यों न करें योगदान।।
रक्तदान के पुनीत कार्य में लेंगे सक्रिय सहभागिता।
भावी पीढ़ी में भी जगानी होगी इस दिशा में जागरूकता।।
रक्त की बूंदों से सँवार सकते आप मानव जीवन।
मृत्यु के मुख से मिल सकता किसी को संजीवन।।
रक्तदान से नहीं आती कोई कमजोरी।
स्वस्थ देश के निर्माण में है यह कदम जरूरी।।
रक्त बनाने का नहीं है कोई अतिरिक्त विकल्प।
14 जून के दिन हम लेते रक्तदान का दृढ़ संकल्प।।
मानवता के हित में करना होगा हमें रक्तदान।
डॉ. रीना करती विश्व रक्तदान दिवस पर महादान का आह्वान।।
डॉ. रीना रवि मालपानी (कवयित्री एवं लेखिका)


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित