नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ मानसी शर्मा – बाँलिवुड ऐक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्मों के कारण नहीं बल्कि ठग सुकेश चंद्रशेखर के वज़ह से सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि, सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी और मनी लाँन्ड्रिंग के मामले में जेल हैं। इस केस में अन्य बाँलिवुड ऐकट्रेसेस के भी नाम सामने आए है। इस के साथ ही जैकलिन से ईडी ने जैकलिन की 7 करोड़ कि संपत्ति को भी सीज किया गया हैं। जो कि उन्होंने सुकेश से हासिल की थी। इस केस में जैकलिन ने बताया है कि इनके सफर करने के लिए सुकेश ही प्राइवेट जेट और हेलिकाँप्टर हायर करता था।

जैकलिन ने यह भी बताया है कि वह पिछले साल जून में सुकेश से मिली थी और सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को करोडों रुपये के महंगे गिफ्ट भी दिए थे। इसमें एक विदेशी कार मिनी कूपर भी शामिल थी। जैकलिन ने कहा हैं कि उन्होनें कहा हैं कि मे ने कार लेने से इनकार कर इसे लौटा दिया था।
ईडी ने अभी जैकलिन से 7.12 करोड़ रुपये के फिक्स डिपाँजिट और 15 लाख रुपये कैश जब्त किए हैं। इसके अलवा ईडी ने बताया है कि जैकलिन को सुकेश ने 5.71 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे जो उसने ठगी से हासिल किया था। सुकेश ने जैकलिन को ये गिफ्ट्स अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए पहुंचाए थे।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया