नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आज़ादी के 75 साल को लेकर देशभर में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत नजफगढ़ के डीडीए पार्क में फिट इंडिया रऩ में करीब 250 युवाओं ने दौड़ लगाई। इस दौड़ का उद्घाटन नजफगढ़ निगम जोन चेयरमैन एडवोकेट सत्यपाल मलिक व एसडीएम नजफगढ़ अमित काले ने संयुक्त रूप से दिखाकर दौड़ शुरू कराई। इस अवसर पर एनवाईके के उप-निदेशक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, नॉन वायलेंस पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष शिव कुमार यादव, सचिव बिरेन्द्र कुमार सोनी, माता मूर्तिदेवी महिला मंडल अध्यक्षा भावना शर्मा व उपाध्यक्षा दिव्या यादव, नजफगढ़ मंडल भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा अजीता यादव, समाजसेवी सुरज गहलोत, एनवाईके अधिकारी सुरेन्द्र बोकन, समाजसेवी अशोक अहलावत, पूर्व शिक्षाविद् विनोद बंसल, समाजसेवी डॉ संजय पाराषर व नवीन कोटिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस मौके पर एसडीएम अमित काले ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर 12 मार्च 2021 से आज़ादी का अमृत महोत्सव का शुभांरम्भ किया गया था। जिसके अंतर्गत फिट इंडिया दौड़ 2.0 का आयोजन देश के 744 जिलों में की जा रही है। इस दौड़ के माध्यम से समुदाय एवं आमजन में स्वास्थ्य एवं फिजिकल फिटनेस के लिए जन जागरूकता के साथ इसे “जन भागीदारी से जन आंदोलन“ थीम का नाम दिया गया है। फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत दिल्ली से केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की जा चुकी है। उन्होने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए फिटनेस का डोज-आधा घंटा रोज का गुरूमंत्र दिया।
वहीं नजफगढ़ निगम जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने कहा कि युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हर इंसान को स्वस्थ रखने के लिए फिट इंडिया की शुरूआत कीं। वहीं युवाओं में देश भक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए आजादी के 75 साल को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आहवान किया। उन्होने कहा कि हमने अपनी आजादी बहुत बलिदानों के बाद प्राप्त की है। देश की खातिर शहीद भगत सिंह, चन्दरशेखर आजाद, बिसिमला खां व सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने हंसते-हंसते अपना जीवन बलिदान कर दिया। अब हमारा दायित्व है कि हम अपने देश की आजादी व इसमें रहने वाले लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित रखें।
कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र जिला दक्षिण-पश्चिम के तत्वाधान में नजफगढ़ मैट्रो न्यूज, नॉन वायलेंस पीस फाउंडेशन व माता मूर्तिदेची महिला मंडल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आयोजनकर्ताओं ने मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके उपरान्त सभी अतिथियों ने महात्मागांधी व नेताजी सुभाषचंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। फिट इंडियां के तहत करीब 250 युवाओं ने डीडीए पार्क नजफगढ़ से नजफगढ़ के दिल्ली गेट तक व फिर वापिस डीडीए पार्क तक करीब 3 किलोमीटर की दौड़ लगाई। दौड़ के आयोजन के तहत सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में नजफगढ़ थाना पुलिस टीम व यातायात के लिए टीआई नजफगढ़ नरपाल सिंह पूरे दलबल के साथ उपस्थित रहें। वहीं प्रशासन की तरफ से एंबुलेंस भी बच्चों के साथ चली ताकि किसी भी तरह की घटना से निपटा जा सके। दौड़ की शुरूआत से पहले टीआई महोदय ने बच्चों को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए कई टिप्स भी दिये। साथ ही उन्होने कहा कि इस साल दुर्घटना में मरने वाले सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन सवार ही थे। इसलिए बच्चे सड़क पर चलने में सुरक्षा नियमों का पालन करें।
एनवाईके के उप-निदेशक सर्वेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण प्रस्तूत किया और केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। दौड़ सुबह 7ः30 बजे शुरू हुई। कार्यक्रम सबसे विशिष्ठ बात यह रही कि जब चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने पार्क प्रांगण में कुड़ा कचरा उठाने की स्वयं सबसे पहले पहल की जिसके बाद सभी लोगों ने पार्क का कुड़ा उठाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली ब्रेकिंग के निदेशक अनुज मिश्रा व नॉन वायलेंस फाउंडेशन के सचिव बिरेन्द्र कुमार सोनी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रतिनिधि माननीय संसद सदस्य, माननीय विधायक गण, माननीय सेलिब्रेटी एवं सम्मानीय यूथ आईकॉन, फ्रीडम फाइटर्स एवं स्वैच्छिक संगठन, महिला मंडल, युवा मंडल, एनएसएस तथा रेजिडेंट वेल्फयर एसोसियसन के प्रतिनिधियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में प्रशांत मिश्रा, संगीता शर्मा, शबनम, धनपत सिंह, अंकित चौहान, अभय सोनी, शशांक द्विवेदी, अनिल कुमार व भारत शर्मा, ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी