नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 210 पव्वे अवैध शराब के बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी की अरटिगा कार भी जब्त कर ली है।
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सन्नी पुत्र मूलचंद निवासी दीपक विहार, मकसूदाबाद कालोनी नजफगढ़ को अवैध शराब के 201 पव्वों के साथ नजफगढ़ पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसएचओ सुनील कुमार मित्तल व एसीपी जोगेन्द्र जून की देखरेख में पुलिस टीमे क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने में पूरी नजर रखें हुए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह मालूम करने की कोशिश कर रही है कि वह क्षेत्र में यह शराब किस को सप्लाई कर रहा था।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार