नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ /बॉलीवुड/ मानसी शर्मा- जैसा कि आप सभी जानते हैं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां काफी ज्यादा चर्चे में है।
फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण को काफी ज्यादा रोल किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर तमाम तरह के रिव्यूज भी सामने आ रहे हैं जो कि दिन-ब-दिन दीपिका को सोशल मीडिया पर रोल कर रहे हैं।तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन यानी कंगना रनौत ने बताया अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका पादुकोण को लेकर तमाम बातें कही है, सीधे तौर पर कंगना रनौत ने कहां है कि दीपिका पादुकोण कि यह फिल्म एकदम बेकार है ,आप लोगों को फिल्म के नाम पर एक पोर्नोग्राफी दिखा रहे हैं। जिसके अंदर केवल अंग प्रदर्शन है। कंगना ने कहा कि यह फिल्म देखने लायक नहीं है साथ ही, इस फिल्म की कोई वैल्यू नहीं है। यह फिल्म बकवास फिल्म है।फिल्म को लेकर तमाम तरह के रिव्यूज आ रही है । लोगों का कहना है कि इस फिल्म में कोई भी कहानी मौजूद नहीं है ना ही इस फिल्म का टाइटल फिल्म को सूट करता है।
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मींस भी बन रहे हैं कुछ दर्शकों का तो यह भी कहना है कि क्या दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को करने के लिए रणवीर से परमिशन भी ली थी ? साथ ही हम आपको खबर कर दें, कि यह फिल्म बच्चों के देखने लायक नहीं है फिल्म में काफी ज्यादा किसिंग सींस है ।
लाखों लोगों में से अभी तक एक व्यक्ति ने भी इस फिल्म को अच्छा रिव्यू नहीं दिया है अब देखना यह है कि दीपिका पादुकोण को इस फिल्म के लिए अच्छे रिव्यूज मिल पाएंगे?? एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना रिव्यू दे कर एक तरह से बहती गंगा में हाथ धोने जैसा काम किया है आपको बता दें, कि कंगना रनौत का शो भी शुरू होने वाला है जिसका नाम लॉकअप है । यह शो बिग बॉस की तरह ही होने वाला है अब देखना यह है कि दूसरों पर टिप्पणी करने वाली कंगना रनौत का यह शो कितना सफल रहेगा ।
ऐसा लगता है कि यह फिल्म दीपिका के करियर के लिए बिल्कुल ठीक नहीं थी । दीपिका पादुकोण के किसिंग सींस इस कदर सोशल मीडिया पर छा रहे हैं कि पहले लोगों ने दीपिका के किसिंग सींस को लेकर लोगों ने दीपिका से पूछा कि क्या आपने किसिंग सीन करने से पहले रणवीर से पूछा था कि नहीं ? तो दूसरी तरफ रणबीर ने सोशल मीडिया पर अपनी और दीपिका के लिप लॉक करते हुए फोटो शेयर की है और लिखा है कि मुझे गर्व है अपनी पत्नी के लिए लिप लॉक पर ।लोगों का कहना है कि इस फिल्म ने देश में गंध मचाया है ऊपर से रणवीर यह बात कहकर और गंद मचा रहे हैं ।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला