नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू सभी बंदिशें खत्म कर दी हैं। इस आशय की घोषणा करते हुए उप-राज्यपाल ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली में 28 फरवरी से कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं।
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट और लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू सभी बंदिशें खत्म कर दी हैं। सोमवार से नाइट कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। मेट्रो व बसों में यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। दिल्ली के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होगी और सभी स्कूल दो साल में पहली बार एक अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खुलेंगे। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और उल्लंघन करने वालों पर 500 रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले जुर्माने की राशि दो हजार थी। सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में यह निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी कोविड को लेकर जरूरी सावधानियों का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर सख्ती से नजर रखेगी।
उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजधानी में मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा। बता दें कि अभी नाइट कर्फ्यू के कारण गैर-आवश्यक दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति है। जबकि नगर निगम क्षेत्रों के हर जोन में केवल एक साप्ताहिक बाजार की अनुमति है। बसों और मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। वहीं रेस्तरां, बार और सिनेमाघरों में बैठने की क्षमता पर 50 प्रतिशत की सीमा और बैंक्वेट हॉल में शादियों को छोड़कर कोई अन्य गतिविधि की अनुमति नहीं है। इसके अलावा धार्मिक स्थानों व मंदिरों में श्रद्धालुओं को जाने पर रोक है। सामाजिक,राजनीतिक व मनोरंजन की गतिविधियों में भीड़ जुटाने पर भी रोक है। लेकिन अब 28 फरवरी से डीडीएमए ने सभी पाबंदियों को हटा लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मामले कम होने और पाबंदियों से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर यह फैसले किए गए हैं। उपराज्यपाल ने सावधानियां बरतने के साथ ही टीकाकरण और तेज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कोविड-19 के मामलों में तेजी से गिरावट के मद्देनजर कारोबारियों और राजनीतिक दलों ने डीडीएमए से शेष प्रतिबंधों को भी हटा लेने का अनुरोध किया था।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया