पुलिस की पहचान उसके काम से ज्यादा खाकी वर्दी यानी यूनिफॉर्म से होती है। देश भर में सभी राज्यों की पुलिस फोर्स की यूनिफॉर्म खाकी रंग में होती है। फर्क बस इतना है कि कही पर इसका रंग लाइट होता है तो कहीं थोड़ा डार्क।
बता दें, कि दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक आदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने नए तरीके के प्रतीक चिन्ह के बारे में बताया है।
यह प्रतीक चिन्ह ऑफिसर और स्टाफ के लिए तैयार किया गया है। इस प्रतीक चिन्ह में लाल व नीले रंग का मिश्रण है साथ ही इसके बीच में इंडिया गेट की तस्वीर है। प्रतीक चिन्ह में ऊपर दिल्ली पुलिस व नीचे ‘फॉर द नेशनल कैपिटल’ लिखा हुआ है।
इस प्रतीक चिन्ह के बीचों बीच ‘शांति सेवा न्याेय’ भी लिखा गया है। यह कढ़ाई और मेटल दो तरह के वर्जन में लान्च किया गया है। राकेश अस्थाना ने अपने आदेश में यह भी बताया है कि दिल्ली पुलिस के सभी ऑफिसर व स्टाफ अब अपनी वर्दी पर नेमप्लेट के ऊपर ये नए तरीके का प्रतीक चिह्न लगाएंगे।
राकेश अस्थाना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि1994 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली पुलिस को लाल व नीले रंग का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया था। ऐसे में यह जरूरी है कि पुलिस विभाग अपने संगठन के उक्त विलक्षण सम्मान को याद रखे।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला