नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नही ले रहे है। महिलाओं के खिलाफ हो रही लगातार आपराधिक गतिविधियों से अब दिल्ली महिला आयोग भी अछूता नही रहा है। बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षता को भी महिला अपराध की एक वारदात का कटू अनुभव देखने को मिला। दरअसल डीसीडब्ल्यू अध्यक्षा स्वाती मालीवाल बुधवार को एम्स के बाहर महिलाओं की हालत जानने के लिए खड़ी थी तभी एक कार वाले ने उन्हे पहले कुछ भद्दे इशारे किये फिर कार में बैठने को कहा। जब उन्होने उसका विरोध किया और उसे जवाब देने के लिए आगे बढ़ी तो कार चालक ने उन्हे कार से करीब 15 से 20 मीटर तक घसीट ले गया। उन्होने स्वयं पुलिस को इसकी जानकारी दी और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आधे घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं स्वाति मालीवाल की ओर से अभी इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
स्वाति मालीवाल के साथ यह हादसा एम्स के गेट नंबर दो के सामने हुआ। उस वक्त वह रियलिटी चेक करने के लिए निकली थींं और उनकी टीम भी उनसे कुछ दूरी पर थी। यह घटना गुरुवार तड़के करीब 3ः11 बजे की है।
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि एक बलीनो कार सवार शख्स जो नशे में था उसने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा। जब स्वाति मालीवाल ने मना कर दिया तो आरोपी चला गया, लेकिन फिर से यूटर्न लेकर सर्विस लेन होते हुए वापस आ गया। कार चालक ने फिर स्वाति से बैठने के लिए कहा, स्वाति ने मना किया और वो आरोपी को पकड़ने के लिए ड्राइवर सीट की तरफ गई और खिड़की से हाथ अंदर डाला। इसी बीच आरोपी ने शीशा बंद कर लिया जिससे स्वाति का हाथ फंस गया।
आरोपी उन्हें घसीटते हुए 15 मीटर तक ले गया। इसके बाद पुलिस पहुंची और स्वाति मालीवाल से लिखित शिकायत ली और आरोपी हरीश चंद्र(47) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार भी जब्त कर ली गई। आरोपी संगम विहार का रहने वाला है।


More Stories
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित
कंधमाल में सुरक्षाबलों का बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन
दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर उन्नाव केस को लेकर उबाल, जमानत फैसले के विरोध में प्रदर्शन
अर्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए ‘अर्धसैनिक झंडा दिवस कोष’ की मांग तेज
क्रिसमस पर आरजेएस पीबीएस का वेबिनार, मानवता और राष्ट्रचिंतन पर मंथन
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व