मानसी शर्मा/- बिग बॉस 19अपने आधे सफर में पहुंच चुका है, लेकिन अब घर का माहौल और भी गरमाता जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर ड्रामा का हाई वोल्टेज डोज देखने को मिला जब फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। दरअसल, जब सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने घर से आई चिट्ठी पाने के लिए कैप्टेंसी छोड़ दी, वहीं फरहाना ने नीलम गिरी की चिट्ठी अपने पास रखते हुए कैप्टेंसी की दौड़ में बनी रहने का फैसला किया। बस फिर क्या था, घरवालों का गुस्सा फूट पड़ा।
फरहाना के फैसले से नाराज़ अमाल मलिक ने पहले उनकी खाने की प्लेट छीन ली और फिर फरहाना उन्हें बी-ग्रेड कहा। जिसके जवाब में अमालकहते हैं कि सी-ग्रेड और पॉर्न फिल्मों में भी मौका ना मिले तुझे। बात यहीं नहीं रुकी, अमाल ने कहा कि “अगर मैं अपने पर आ गया, तो तेरी मां को तुझे बचाने आना पड़ेगा”, जिस पर फरहाना ने पलटवार किया कि “मेरी मां तुम जैसे लोगों से बात नहीं करती।” जवाब में अमाल बोले, “तू और तेरी मां दोनों बी-ग्रेड है।”
घरवाले हुए हैरान, नीलम और मालती का भी जुबानी वार
अमाल और फरहाना की इस तू-तू मैं-मैं के बीच घर का माहौल पूरी तरह बदल गया। नीलम गिरी और मालती ने भी फरहाना पर निशाना साधते हुए उन्हें “घटिया औरत” कहा और यहां तक कि उनकी औरत होने पर भी सवाल उठा दिया। घरवाले बार-बार अमाल को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो किसी की नहीं सुन रहे थे।
एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर अमाल मलिक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि बहस अपनी जगह, लेकिन किसी की मां को बीच में घसीटना बेहद शर्मनाक है। हालांकि, बाद में अमाल ने फरहाना से माफी मांगी, लेकिन दर्शकों का एक तबका इसे “डैमेज कंट्रोल” बता रहा है। अब फैंस की नजरें ‘वीकेंड का वार’ पर टिकी हैं कि सलमान खान इस पूरे विवाद पर क्या रिएक्शन देंगे।


More Stories
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार