
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्त्तम नगर के प्रताप एनक्लेव के एक मकान में 23 फरवरी की सुबह पिस्टल की नोक पर तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा की गई चोरी की वारदात को उत्तम नगर थाना पुलिस व स्पेशल स्टाफ द्वारका की टीम ने संयुक्त प्रयास से सुलझा लिया है। इस मामले में टीम ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खिलौना पिस्टल और दो चाकू बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, 500 ग्राम चांदी के गहने और मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की 6 रसीदें बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि क्षेत्र में हुई और वारदातों के मामले भी सुलझाए जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 23 फरवरी को उत्तम नगर के प्रताप एंक्लेव में 3 लड़के सुबह के समय एक घर में घुस गए और घर में महिला की गर्दन पर रिवाल्वर लगाकर दो सोने की चेन, चार सोने के टॉप्स, दो सोने की रिंग्स, एक नोज पिन और 500 ग्राम चांदी के गहने तथा 3000 रूपये नगद लूट कर फरार हो गए। उत्तम नगर थाने में रजनी नामक महिला ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी और क्षेत्र के करीब 100 सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जिनसे मिली जानकारियों के तहत सर्विलांस के माध्यम से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी और दिल्ली एनसीआर में कई जगह रेड मारी गई। इसके साथ ही स्पेशल स्टाफ द्वारका की टीम भी इस मामले में शामिल हो गई और उत्तम नगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही आरंभ की और 3 में से दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
डीसीपी मीणा ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन मिहिर सिंह ने स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार और एसएचओ रामकिशोर के तहत एसआई हरि सिंह, एएसआई जसवीर, विनोद, हंस कुमार, हवलदार राजकुमार, रस मुद्दीन, गोपाल, सिपाही विपिन, राजकुमार, राजपाल और मनोज की एक टीम बनाई। टीम ने कार्यवाही करते हुए मामले को सुलझाया और आरोपियों को पकड़ लिया हालांकि अभी भी एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ है। डीसीपी ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट, चोरी व हत्या के करीब 20 मामले दर्ज है। आरोपी नशे के आदि हैं और नशे के लिए पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी व लूटपाट करते हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान भारत उर्फ संजय पुत्र बालचंद निवासी ओम विहार उत्तम नगर जोकि उत्तम नगर थाने का बीसी है और इसके खिलाफ पहले से चोरी, लूट व स्नैचिंग के 18 मामले दर्ज है। दूसरा आरोपी विकास पुत्र रघुनाथ निवासी गली नंबर 6, जय विहार, नई दिल्ली के रूप में की है। विकास पर पहले से 20 मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि तीसरे चोर को पकड़ा जा सके।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी