
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’रूही’ में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को एक सेशन के दौरान फैन द्वारा अगली आलिया भट्ट होने की टिप्पणी पर खुश होकर जाह्नवी कपूर ने कहा कि आपके मुंह मे घी-शक्कर, लड्डू व बिरयानी जो भी आपकों चाहिए। फैन ने कहा, गुंजन सक्सेना के बाद जाह्नवी कपूर अगले पढ़ाव पर पहुंच चुकी हैं। इनके अंदर वह सभी खूबियां हैं जो आलिया भट्ट के अंदर हैं। करियर में यह अगली आलिया भट्ट ही बनेंगी। एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, यह सुनना मेरे लिए काफी शानदार रहा। आपके मुंह में घी, शक्कर, लड्डू, बिरयानी, जो भी आपको चाहिए। इसी इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि वह आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं। दोनों ही फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। आलिया सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं। वहीं, जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं। याद दिला दें कि जाह्नवी कपूर फिल्म ‘रूही’ में राजकुमार राव और वरुण शर्मा संग नजर आईं। इस फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। आम जानता ने इस फिल्म को बोरिंग बताया है।
More Stories
आईपीएल सीजन 18 को लेकर भारत सरकार ने लगाया बड़ा बैन
डाबड़ी थाना पुलिस ने पकड़ी 6056 क्वार्टर अवैध शराब
एंटी पीओ और जेल बेल सेल के हत्थे चढ़ा अवैध शराब का सप्लायर
बिंदापुर पुलिस ने एक जेब कतरे को किया गिरफ्तार
नजफगढ़ में आदतन स्नैचर गिरफ्तार
औषधीय पौधों की खेती एवं विपणन पर हितधारक बैठक का आयोजन