
हिसार/ नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- विकास परिषद् वीर शाखा हिसार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में एक लाख रुपए का सहयोग देने का निर्णय लिया है। यह राशि हरियाणा पश्चिम कार्यालय में भेजी जायेगी और हरियाणा पश्चिम सभी शाखाओं से एकत्रित सहयोग राशि को पीएम केयर फंड में भेजेगा। शाखा अध्यक्ष मदनलाल यादव ने बताया कि वीर शाखा की ओर से पहले ही आस पास की झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों या अन्य जरूरतमंद परिवारों को राशन देकर सहायता की जा रही है, जिसके तहत अब तक कुल 55 परिवारों को राशन दिया जा चुका है।

5 परिवारों को राशन किट भेंट की
वहीं शनिवार को शाखा सदस्य राजेन्द्र सैनी द्वारा सैक्टर 3 की झुग्गियों में रह रहे 5 परिवारों को राशन किट भेंट की और चन्द्र भान वर्मा ने भी अपने साथियों के साथ सैक्टर 14 में 6 झुग्गियों में परिवारों को दैनिक राशन प्रदान किया। शाखा के अन्य सदस्य भी अपने स्तर पर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वैश्विक महामारी को लेकर शाखा के 9 सदस्यों ने सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पर स्वयंसेवक के रूप में पंजीकरण करवाया है। इसके तहत डॉ सुमन यादव, धर्मपाल गर्ग, डॉ राहुल बंसल, रुचि बंसल, सुरेश गोयल, अनिल कुमार, साहिल महता, गोएंद्र शुक्ला और विजेन्द्र वर्मा जरूरत पडऩे पर प्रशासन को सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। इसके साथ ही शाखा द्वारा जरूरतमदों की सहायता का अभियान जारी रहेगा।
More Stories
15वां विशाल महायज्ञ भक्ति, श्रद्धा और हर्षोल्लास के सम्मापन
हिसार में बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, 4 दोस्तों की मौके मौत
कंबल में लिपटा मिला महिला का शव, इलाके में दहशत का माहौल
सोनीपत के खरखौदा में भीषण आग, चार फैक्ट्रियां जलकर खाक; करोड़ों का नुकसान
झज्जर में युवक की हत्या से हड़कंप, एक साल पहले हुई थी शादी
हरियाणा में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में बरामद, हत्या की आशंका