
मानसी शर्मा/- दिवाली के मौके पर कटरीना कैफ को Salman Khan के साथ एक फोटो साझा करने पर ट्रोल किया गया है: अभिनेत्री Katrina Kaif ने Salman Khan के साथ दिवाली के इस अवसर पर एक छवि साझा की है, जिस पर उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर लाया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता Salman Khanऔर कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए काफी चर्चा में हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ‘Tiger 3’ का बॉक्स ऑफिस पर 12 नवंबर को रिलीज होने का इंतजार है। इस समय Salman Khan और Katrina Kaif अपनी आगामी फिल्म की प्रमोशन में जुटे हैं। इसी मौके पर, Katrina Kaif ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल सेSalman Khan के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में, Katrina Kaif को सोने का रंग का साड़ी पहना हुआ देखा जा सकता है और साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक दीपक पकड़ा हुआ है।
वहीं, इस तस्वीर में अभिनेता Salman Khan को लाल रंग का कुर्ता पहने हुए देखा जा सकता है। Katrina Kaif ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शुभ दीपावली।’ उन्होंने इसके साथ ही बताया कि ‘Tiger 3’ 12 नवंबर को हिंदी, तमिल, और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है। हालांकि कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ इस तस्वीर को ‘Tiger 3’ के प्रमोशन के लिए साझा किया है, उन्हें सोशल मीडिया पर इसके बारे में काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Salman Khan के साथ फोटो पोस्ट करने पर कटरीना कैफ को ट्रोल किया जा रहा है कटरीना कैफ की इस तस्वीर पर लोग व्यापक रूप से कमेंट कर रहे हैं और अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “2 मिनट के लिए कहानी में प्लाट ट्विस्ट दिख गया।” तब एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विक्की भाई मैं तो नहीं सहता।’ एक और यूजर ने लिखा, “पहली बार में मुझे लगा कि यह तस्वीर फोटोशॉप है।” एक और यूजर ने कटरीना कैफ के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “विक्की भाई कोने में रो रहे होंगे।” बता दें कि Salman Khan और Katrina Kaif की फिल्म ‘Tiger 3’ 12 नवंबर को यानी रविवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
More Stories
संदीप दीक्षित ने लिया ’मां की हार का बदला’,
अगर आप-कांग्रेस मिलकर लड़ते तो अलग ही होते चुनावी समीकरण
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार, प्रवेश वर्मा जीते
दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत-पीएम मोदी
जीत के बाद नीलम पहलवान का नजफगढ़ में हुआ भव्य स्वागत
दिल्ली में चल गया मोदी का जादू, आप-दा गई