नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तम नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान पुलिस ने म्यामार के दो नागरिकों को अवैध रूप से रहने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि हवलदार नीरज कुमार ने दोनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ अवैध रूप से रहने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि जब हवलदार हस्तसाल गांव में किरायेदारों की जांच कर रहे थे तो उन्होंने पाया कि दो युवक अवैध रूप से एक मकान में रह रहे हैं जिनके पास देश में रहने का कोई वैधानिक कागजात वह वीजा नहीं है। पुलिस ने दोनों आरोपी हामिद हुसैन पुत्र लाल मियां निवासी हाउस नंबर 58 हस्तसाल, उत्तम नगर व नबी हुसैन पुत्र अली अकबर निवासी हाउस नंबर 58 हस्तसाल, उत्तम नगर, दिल्ली को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी सूचना विदेश मंत्रालय व गृह मंत्रालय को भी दे दी है और पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
-बांग्लादेश के रास्ते देश में घुसे थे अवैध रूप से
-रोहिग्यांग बताए जा रहे मयांमार के दोनों नागरिक
More Stories
आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर अलग-अलग किराया वसूल रही ओला-उबर,
’पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज
यातायात नियमों का पालन कर दिल्ली को बनाए दुर्घटना मुक्त- अंजली चौधरी
मामूली कहासुनी में नजफगढ़ के मंगलबाजार में चले चाकू, 4 गिरफ्तार
अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया”, सपा प्रमुख की टिप्पणी पर खूब बरसे डिप्टी सीएम केशव मोर्य
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी