
मानसी शर्मा / – भारत और फ्रांस की दोस्ती लगातार गहरी और मजबूत होती जा रही है. 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत के साथ कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में सह-डिज़ाइन, सह-विकास और सह-उत्पादन एक साथ करने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि दोनों नेताओं ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच साझेदारी से न सिर्फ युवाओं के लिए अच्छी नौकरियां पैदा होंगी. यह आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी आगे बढ़ाता है। इतना ही नहीं, यह वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में व्यापक प्रगति का भी तेजी देगा। दोनों नेताओं ने 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एक महत्वाकांक्षी रक्षा औद्योगिक रोडमैप को अपनाने का स्वागत किया।
सफरान 100% टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने को तैयार
भारत और फ्रांस सैन्य हार्डवेयर के सह-डिजाइनिंग, सह-विकास और सह-उत्पादन सहित इस क्षेत्र में साझेदारी करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देश मिलकर मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर बनाएंगे. शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार (26 जनवरी) को कहा कि फ्रांसीसी इंजन निर्माता सफ्रान भारत में लड़ाकू जेट इंजन बनाने के लिए 100% प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करना चाहता है।
रक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी होगी साझेदारी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों देश डिफेंस स्पेस पार्टनरशिप, सैटेलाइट लॉन्च, क्लीन एनर्जी में जॉइंट रिसर्च, हेल्थ केयर में सहयोग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के सेक्टर में सहयोग और फ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले भारतीय छात्रों के लिए शेंगेन वीजा की वैधता को पांच साल के लिए सक्रिय करने के भी समझौते पर पहुंचे हैं।
MH125हेलीकॉप्टरों का भी होगा भारत में उत्पादन
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर महत्वपूर्ण स्वदेशी और स्थानीयकरण घटकों के साथ भारत में MH125 हेलीकॉप्टरों का उत्पादन करने के लिए साझेदारी करेंगे। सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल के तहत निजी क्षेत्र में यह भारत की पहली हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन होगी। भारत में बने पहले H125 हेलीकॉप्टर का उत्पादन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, लड़ाकू जेट इंजन डिजाइन और विकसित करने में फ्रांस भी भारत की मदद के लिए कदम बढ़ा सकता है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा