मानसी शर्मा/- आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025अब ज्यादा दूर नहीं है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत खेला जाएगा। पाकिस्तान के तीन शहर – रावलपिंडी, कराची और लाहौर में मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8टीमों ने अपनी स्क्वॉड फाइनल कर दी है। 12फरवरी तक टीमों को अपनी स्क्वॉड में बदलाव करने का समय था, जो अब खत्म हो चुका है।

बता दें कि,टूर्नामेंट का पहला मैच 19फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 20फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। टीमों में बदलाव का समय खत्म, अब बदलाव के लिए क्या है प्रोसेस? ज्यादातर टीमों ने पहले ही बदलाव कर लिए हैं। अब यदि टूर्नामेंट के दौरान किसी खिलाड़ी को बाहर किया जाता है, तो उसकी जगह नए खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए आईसीसी की तकनीकी टीम से मंजूरी लेनी होगी। ये बदलाव चोट या अन्य कारणों से हो सकते हैं। भारतीय टीम में हुआ बदलाव भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ा झटका तब लगा, जब तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया, जिनके पास केवल तीन ओडीआई मैचों का अनुभव है। इसके अलावा, ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर किया गया और उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी बदलाव ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बड़े बदलाव किए गए। तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया। पहले ही पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो चुके थे। इसके अलावा, मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास लिया। इन बदलावों के बाद सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक-फ्रेजर मैकगर्क और तनवीर संघा को टीम में शामिल किया गया।

वहीं दक्षिण अफ्रीका को भी एक बड़ा झटका तब लगा, जब तेज़ गेंदबाज एनरिक नॉर्किया इंजरी के कारण बाहर हो गए। उनकी जगह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया। अब सभी टीमों को अपनी स्थायी स्क्वॉड के साथ टूर्नामेंट में उतरना होगा। किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी से मंजूरी लेनी होगी।

About Post Author