
मानसी शर्मा / – पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम 7 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। आतिफ असलम की वापसी की खबर सुनकर राज ठाकरे की MNSपार्टी गुस्से में है। पार्टी MNSके सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एक बयान जारी कर फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी है। पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम के कमबैक को लेकर जबरदस्त हंगामा होता नजर आ रहा है। इससे पहले टी-सीरीज को नोटिस भेजकर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के गाने यूट्यूब चैनल से हटाने को कहा गया था। अब राज ठाकरे की पार्टी MNSके सिनेमा विंग अध्यक्ष अमेय खोपकर की चेतावनी से हड़कंप मच गया है।
MNSपार्टी ने आतिफ असलम को दी धमकी
राज ठाकरे की पार्टी MNSने एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री को नाराज कर दिया है। MNSपार्टी के सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि बॉलीवुड समेत स्थानीय भाषा के फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन नहीं करना चाहिए। इस मामले को लेकर अमेय खोपकर ने भी अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया है।
अमेय खोपकर ने दी चेतावनी
कुछ बॉलीवुड निर्माताओं ने पहले ही पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को अपनी आगामी परियोजनाएं पेश की हैं। अरिजीत सिंह भी आतिफ असलम का समर्थन करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अमेय खोपकर को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है।
इन सबके बीच राज ठाकरे की पार्टी ने बयान जारी कर चेतावनी दी है कि ‘जो लोग कोर्ट के फैसले के आधार पर कमर कस रहे हैं, उन्हें उनकी जगह दिखाने की जरूरत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें खुद को दोहराने की जरूरत है, फिर भी मैं इसे एक बार फिर स्पष्ट कर दूं।यहां पाकिस्तानी कलाकारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं।।।मैं हर भारतीय भाषा उद्योग को चुनौती देता हूं कि वे किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को अपने प्रोजेक्ट में शामिल न करें। इस चुनौती को स्वीकार न करने की गलती न करें, जय हिन्द।’
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा