नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज के फोन मोटो जी-31 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लेनोवो ब्रांड का हिस्सा है। इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा, हेलिओ जी 85 चिपसेट और वॉटर-रेपेल्लेंट डिज़ाइन दिया गया है।
बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन डवजवतवसं जी 31 फ्लिपकार्ट पर 6 दिसंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। अगर आप भी कोई बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइये इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं,कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन दिए हैं और इसकी कीमत कितनी है।
इस फोन में डुअल सिम (नैनो) का ऑप्शन मिल रहा है। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड होल पंच डिस्प्ले दिया गया है, ये फोन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें ओक्टा कोर चिपसेट मीडिया टेक हीलियो जी 85 दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में कंपनी ने मैलवेयर या बाकी बाहरी वायरस से बचने के लिए थिंकशील्ड एन्क्रिप्शन भी दिया है। मोटो जी 31 दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन 4 जीबी रैम$64 जीबी और 6 जीबी रैम$128 जीबी में मिलेगा, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करके 1 टीबी तक का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। फोन को 2 कलर वेरिएंट यानी बैबी ब्लू और ग्रे में उतारा गया है।
जी 31 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही इसमें पीडीएएफ और क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का कैमरा डुअल कैप्चर, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर्स और स्पॉट कलर और नाइट विजन जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन मोटोरोला जी 31 में 5000एमएएच की बैटरी के साथ 20 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 36 घंटों का बैटरी बैकअप देगी। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में एफएम रेडियो, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। साथ ही इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और सिक्योरिटी के लिए साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।
भारत में बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मोटोरोला जी 31,15000 रुपये से कम कीमत वाले बजट स्मार्टफोन को जोरदार टक्कर देगा। एंट्री-लेवल 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। उपलब्धता की बात करें तो हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।
More Stories
उपभोक्ताओं के सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का अधिकार विषय पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित
अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया
दिल्ली पुलिस ने किसान मार्च के लिए सुरक्षा कड़ी की, धारा 163 लागू
” काला जठेड़ी गिरोह” के 03 बदमाश गिरफ्तार, द्वारका एंटी-नारकोटिक्स सेल ने रंगदारी सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
अवध ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं
बांग्लादेश के लिए इस्कॉन द्वारका में शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन