नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/शिव कुमार यादव/- नूंह के नलहड़ में 31 जुलाई को पथराव और हिंसा के बाद अधूरी रह गई ब्रजमंडल धाम जलाभिषेक यात्रा को पूरा करने के लिए 28 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा एक बार फिर निकाली जाएगी। इसके लिए रविवार को विहिप के पदाधिकारी बैठक कर रूपरेखा तैयार करेंगे। नूंह के नलहड़ शिव मंदिर से 31 जुलाई को निकाली गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। हजारों लोग मंदिर में फंस गए और यात्रा स्थगित हो गई थी। हिंसा के दौरान दो होमगार्ड, बजरंग दल कार्यकर्ताओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।
अब तक मेवात में माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो पाया है। प्रशासन उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रहा है। अब विहिप की तरफ से अधूरी यात्रा को पूरी करने के लिए कहा गया है। 31 अगस्त तक ही सावन मास है। इस यात्रा में ब्रजमंडल के बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों समेत अन्य श्रद्धालु भाग लेंगे। मानेसर के पूरे क्षेत्र की यात्रा को बाबा न्यारमदास मंदिर गोशाला से ढोल नगाड़ों के साथ समस्त हिन्दू समाज के सहयोग से और संतो के आशिर्वाद से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
More Stories
भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, अब चीन से होगा महामुकाबला
‘आतंकवाद से लेकर विकसित कश्मीर तक…’, किश्तवाड़ में शाह ने नेकां-कांग्रेस पर बोला हमला
Nipah virus से केरल में एक युवक की मौत, जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके
गोपाल कांडा को समर्थन देगी भाजपा, सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामंकन
“मुरली से काम नहीं चलेगा, सुरक्षा के लिए सुदर्शन आवश्यक”, सीएम योगी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर बोला हमला
BJP का जिक्र कर क्या बोले गोपाल कांडा, दीपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला ने बोला हमला