नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/नजफगढ़/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- दिल्ली देहात के विद्यार्थियों की सुध लेते हुए आखिर शिक्षा विभाग 25 साल बाद जाग गया है। जिसके तहत अब रोश्नपुरा गांव में दान में मिली 16.35 एकड़ जमीन में डीयू सुविधा केंद्र खोलने जा रहा है। जो इसी साल जुलाई में अपना काम शुरू कर देगा। डीयू के इस कदम से पश्चिमी दिल्ली व हरियाणा के लाखों विद्यार्थियों को काफी लाभ पंहुचेगा और उनके समय व पैसे की बचत भी होगी। वही दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ में कोएड कालेज खोलने को भी हरी झंड़ी दे दी है।
नजफगढ़ में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए नजफगढ़ देहात के लोगों ने रोशनपुरा में सरकार को 16.35 एकड़ जमीन दान दी थी। क्योंकि अब से पहले जो भी काॅलेज थे वो काफी दूर थे जिसकारण यहां के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते थे जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने अपनी जमीन दान में दी थी ताकि एक अदद कालेज का निर्माण हो सके लेकिन समय बीतता गया और ग्रामीणों को काॅलेज बनने का सपना भी धुमिल होता गया हालांकि ग्रामीणों ने काॅलेज निर्माण को लेकर कई मुख्यमंत्रियों व उपराज्यपाल व राष्ट्रपति तक से इस दौरान गुहार लगाई है लेकिन अब 25 साल बाद इस मामले में सरकार द्वारा सुध लिये जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है कि उनका सपना पूरा हो रहा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय पश्चिमी दिल्ली में एक कॉलेज बनाने की योजना को मूर्त रूप दे रहा है लेकिन उससे पहले वह नजफगढ़ इलाके में एक सुविधा केंद्र खोलने जा रहा है ताकि दिल्ली के उन छात्रों के लिए जिनके लिए नार्थ या साउथ कैंपस दूर पड़ता है वह पश्चिमी दिल्ली या बाहरी दिल्ली के अलावा हरियाणा या राजस्थान के विद्यार्थियों को डीयू नार्थ या साउथ कैंपस न आना पड़े। वह अपने सभी पत्राचार, अंकपत्र, डिग्री से जुड़े काम आदि उसी सेंटर पर आकर करा सकें। ऐसा बताया जा रहा है कि यह सेंटर जुलाई में स्थापित किया जा सकता है। डीयू की ईस्ट कैंपस खोलने की योजना के बाद छात्रों के लिए यह कदम उठा रहा है। यहां डीयू का स्टाफ बैठेगा। कंप्यूटर सेंटर स्थापित किया जाएगा। दाखिले से लेकर डिग्री तक के कार्य यही संपन्न होंगे। आनलाइन दाखिले के लिए फीस जमा करना, प्रमाणपत्रों की जांच, परीक्षा फार्म में होने वाली गलतियों को सुधारने, अंकपत्र, प्रोविजनल डिग्री, माइग्रेशन संबंधी कई कार्य होंगे। डीयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में रौशनपुरा का दौरा कर इस योजना को मूर्त रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि यह केंद्र नजफगढ़ के रोशनपुरा में खोला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसी साल जुलाई महीने से यह विशेष सुविधा केंद्र कार्य करने लगेगा। रोशनपुरा में ही आने वाले समय में एक अन्य कॉलेज खोलने के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है। यहां पर जमीन के चारो तरफ दीवार भी खड़ी की गई है। यहां यह भी बता दें कि डीयू में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा व राजस्थान के छात्र दाखिला के लिए आवेदन करते हैं।
डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो.पीसी जोशी ने बताया कि यह छात्रों की सुविधा को देखते हुए कदम उठाया गया है। यहां पर सुविधा केंद्र खोले जाने से छात्रों को नार्थ या साउथ कैंपस नहीं जाना पड़ेगा। यही नहीं कोरोना काल में नार्थ व साउथ कैंपस पर दबाव कम हो जायेगा। प्रो.जोशी ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत में उन्होंने सुविधा केंद्र को लेकर संतुष्टि जताई।
रोशनपुरा गांव में डीयू की लगभग 16.35 एकड़ जमीन है। यहां पहले महिला कालेज खोलने की योजना थी लेकिन डीयू अब यहां एक को-एड कॉलेज खोलने की योजना बना रहा है। डीयू प्रशासन ने बताया कि बिल्डिंग एंड वर्क्स कमेटी से कालेज का प्रस्ताव पास हो चुका है। प्रो.जोशी ने बताया कि इस इलाके में कैर के पास भगिनी निवेदिता कॉलेज है यह महिला कॉलेज है इसलिए यहां एक को-एड कॉलेज खोलने का विचार है। ज्ञात हो कि अभी डीयू ने इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया लेकिन एक व्यवस्थित कॉलेज, हास्टल और अन्य सुविधाओं के साथ इसे खोलने पर विचार हो रहा है।
डीयू के पास इसके अलावा लगभग कई एकड़ जमीन है जिस पर कार्य किया जाना बाकी है। डीयू का नार्थ कैंपस लगभग 200 एकड़ में बना है जबकि साउथ कैंपस 64.65 एकड़ भूमि पर निर्माण हुआ है। हालांकि इसके बाद भी मॉरिस नगर में 6 एकड़, मॉल रोड पर 2 एकड़, मुखर्जी नगर के निकट ढाका में 12.76 एकड़, बवाना के शाहबाद में 46.41 एकड़, पूर्वी दिल्ली कैंपस के लिए सूरजमल विहार में 15.24 एकड़, द्वारका सेक्टर 22 में 1.9 एकड़ के अलावा नजफगढ़ के रोशनपुरा में 16.35 एकड़ जमीन है।
-डीयू सुविधा केंद्र से पश्चिमी दिल्ली और हरियाणा के छात्रों को होगा बड़ा फायदा, समय व पैसे की होगी बचत
-को-एड काॅलेज का भी रोशनपुरा में होगा जल्द निर्माण शुरू, सरकार ने दी हरी झंडी
More Stories
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज, अब T20I सीरीज की तैयारी
बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों की शानदार जीत, शहर का नाम किया रोशन
नवरात्रि में हेल्दी व्रत के स्नैक्स: सेहत के लिए फायदेमंद विकल्प
शहीद आश्रितों को 2 करोड़ व अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन का कांग्रेस मेनिफेस्टो में वायदा
प्रधानमंत्री के स्वच्छ अभियान को आओ सार्थक करें – थान सिंह यादव
“महाराजा अग्रसेन जयंती: अग्रवाल समाज के प्रवर्तक का सम्मान”