नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- पिछले 157 दिनों देश की पहली रक्षा पंक्ति फोर्स यानी बीएसएफ बिना डीजी के ही चल रही है। देश की सुरक्षा से जुड़े इस अहम मुद्दे पर अपनी चिंता जताते हुए कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। फेडरेशन का कहना है कि 31 दिसम्बर 2022 को श्री पंकज कुमार सिंह आईपीएस के रिटायरमेंट जाने के बाद आज तक भारत की पहली रक्षा पंक्ति बीएसएफ को स्थाई डीजी की नियुक्ति नहीं हो पाई।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा शीघ्र ही स्थाई डीजी नियुक्त करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखी। देश की पाकिस्तान, बांग्लादेश से सटी लम्बी सरहदों की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ को बिना नियमित डीजी रखना जवानों की कार्यक्षमता व मौराल पर असर पड़ना लाजिमी है। हथियार गोला बारूद, नवीनतम तकनीकों से लैस उपकरण, व्हिकल खरीद फरोक्त, प्रमोशन व ट्रेनिंग कोर्सेस एवं ऑपरेशन जरूरतों पर नियमित डीजी बेहतर निर्णय ले सकते हैं। ज्ञातव्य रहे कि सीआरपीएफ डीजी श्री एसएल थाउसेन आईपीएस के पास डीजी बीएसएफ का अतिरिक्त कार्यभार है।
कॉनफैडरेसन चेयरमैन पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि क्यों ना कैडर आफिसर्स को फोर्सेस डीजी की कमान सौंपी जाए जोकि ताउम्र पुरी सेवा के दौरान जवानों के साथ साथ ऑपरेशन में भाग ले कर उनके दुख दर्द में भी शरीक रहता है। सेवारत फोर्स एडीजी बेहतर तरीके से सरहदों की सुरक्षा बारे रणनिती को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि कैडर आफिसर्स जवानों के साथ कम्पनी व बटालियन लेवल तक एलओसी, बीओपी में कंधे से कंधा मिलाकर मोर्चों में ड्यूटियां निभाते रहे हैं।
कोषाध्यक्ष वीएस कदम के अनुसार इस से पहले भी मार्च 2020 में श्री वीके जौहरी द्वारा वापस मध्यप्रदेश कैडर में जाने उपरांत पांच महीनों से ज्यादा तक बीएसएफ डीजी जैसा महत्वपूर्ण पद खाली रहा था। उम्मीद कि माननीय प्रधानमंत्री जी जल्दी से जल्दी बीएसएफ को कैडर एडीजी या नए आईपीएस अधिकारी की डीजी पद पर नियुक्ति करेंगे।
More Stories
बुलडोजर मामले में केंद्र सरकार को मायवती ने दी सलाह, कहा- एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए
दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बादल, इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट
कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा’, शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के फिर बिगड़े बोल
10 साल बाद जम्मू-कश्मीर हो रहे है चुनाव, पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़
पहले कांग्रेस भवन जाकर की वोट देने की अपील, फिर जमकर बरसे अनिल विज
नाइजीरिया ने भारतीय तकनीक पर जताया भरोसा, भारत से खरीदे 4 ‘प्रचंड’ हेलिकॉप्टर!