
नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल लगातार चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने पार्टी के पार्षदों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने चुनाव प्रचार के तौर तरीकों पर चर्चा की। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा, ‘इन्होंने पूरी कोशिश की जेल के अंदर केजरीवाल को तोड़ने की। कभी अपमानित करते थे। कभी बेइज्जत करते थे। 15 दिनों तक इन्होंने इंसुलिन नहीं दिया। मैं, बार-बार इंसुलिन मांग रहा था। शुगर लेवल बढ़ता जा रहा था। मुझे मेरी पत्नी से मिलने से मना कर दिया। जेल में मेरे कमरे में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। 13 अधिकारी मॉनिटर कर रहे थे। सीसीटीवी की फीड पीएमओ कार्यालय को भी दी गई थी।
‘आज उनको हमारे काम का डर लग रहा’
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,”मोदी जी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन मोदी जी भगवान नहीं हैं। भगवान हमारे साथ हैं। आज इनको हमारे काम का डर लग रहा है। टीवी चैनल वाले जहां सड़क पर जाते थे, जिससे पूछते थे, सब कहते थे कि केजरीवाल ने अच्छा काम किया है, जेल में नहीं डालना चाहिए था। मैं जेल में टीवी देख रहा था।”
‘नतीजे मैं जेल से देखूंगा’
उन्होंने कहा, बीजेपी वालों ने सोचा था कि मनीष को जेल भेज देंगे तो स्कूल बंद हो जाएंगे। ऐसा नहीं हुआ। स्कूल को आतिशी ने संभाल लिया। इन्होंने केजरीवाल को जेल भेज दिया। सोचा दिल्ली के काम रुक जाएंगे। यूपी और महाराष्ट्र सहित पूरे देश से मुझे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के निमंत्रण प्रचार के लिए आ रहे हैं। जहां-जहां जा पाऊंगा, जाऊंगा। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा, दो तारीख को मुझे वापस जाना है। चार तारीख के नतीजे मैं जेल से देखूंगा। अगर आपने मेहनत की और इंडिया गठबंधन जीत गया, तो मैं 5 तारीख को वापस आ जाऊंगा।
More Stories
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में नया अध्याय: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से सफल वापसी
मानवता की सेवा में बीएसएफ का अनूठा योगदान : रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल
लुखी गांव को मिली नई सौगात, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की रखी नींव
भारत का सख्त संदेश: NATO और अमेरिका की टैरिफ धमकियों के आगे नहीं झुकेगा देश
‘INDIA गठबंधन’ में दरार: AAP ने बनाई दूरी, विपक्षी एकता पर संकट